कांग्रेस ने टीकमगढ़ घटना की न्यायिक जांच की मांग की
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में किसानों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने और थाने में उनके कपड़े उतरवाने की घटना को शर्मनाक करार देते आज इस मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में किसानों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने और थाने में उनके कपड़े उतरवाने की घटना को शर्मनाक करार देते आज इस मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की।
कांग्रेेस संचार विभाग के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों में किसानों का शोषण, उनका अपमान और उनके साथ जघन्य अपराध की घटनाएं सामान्य हो गयी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों की नीतियों के कारण मंदसाैर, गुजरात, महाराष्ट्र और अन्य कई जगह किसानों के साथ अन्याय हाे रहा है।
टीकमगढ की घटना बहुत शर्मनाक है और इसकी न्यायिक जांच कराकर मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ ठोस कार्रवाई होनी चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि रोजी-रोटी की मांग करने वाले किसानों को पहले दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पिटा गया और फिर उन्हें निर्वस्त्र कर थाने के अंदर उन्हें यातनाएं दी गई हैं। यह घटना आजाद हिंदुस्तान को शर्मसार करने वाली है।
उन्होंने कहा कि पुलिस अकेले दम यह नहीं कर सकती है बल्कि इसे राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है और इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पूरी तरह से जिम्मेदार हैं।


