कांग्रेस ने आवास योजना में अनियमितताओं की जांच की मांग की
वरिष्ठ कांग्रेस विधायक बीआर पाटिल ने राजीव गांधी हाउसिंग कॉर्पोरेशन योजना में कथित अनियमितताओं को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने इस योजना के तहत घरों के आवंटन की प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच की मांग की है

कलाबुरगी। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक बीआर पाटिल ने राजीव गांधी हाउसिंग कॉर्पोरेशन योजना में कथित अनियमितताओं को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने इस योजना के तहत घरों के आवंटन की प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पाटिल ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा “यह एक बड़ी बात है। अपने अनुभव के आधार पर मैं यह विश्वास के साथ कह सकता हूं। उन्होंने बताया कि 2024-25 के लिए अपने पूरे विधानसभा क्षेत्र के लिए घर पाने हेतु सरकार को चार बार पत्र भेजने के बावजूद कोई आवंटन नहीं हुआ।”
मंत्री ने कहा, “मुझे नहीं पता क्यों कुछ भी मंजूर नहीं हुआ। मेरी ओर से दिए गए पत्र लेने वाले लोगों को भी कुछ नहीं मिला। पाटिल ने सवाल किया कि कैसे कुछ व्यक्ति अपने दम पर घरों का आवंटन करवा लेते हैं, जबकि बड़े समुदाय के आवेदनों की अनदेखी की जाती है। जब लोग व्यक्तिगत रूप से जाकर घर लेते हैं, तो यह गंभीर सवाल उठाता है। यही मेरी चिंता है।" पाटिल राज्य नीति एवं योजना आयोग के उपाध्यक्ष हैं लेकिन सिद्दारमैया के मंत्रिमंडल में सक्रिय मंत्री नहीं हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिया है और न ही किसी पर पैसे लेने का आरोप लगाया है, लेकिन राजीव गांधी हाउसिंग कॉर्पोरेशन की कार्यप्रणाली की जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा,“सच्चाई सामने आए। अगर कोई दोषी है चाहे वह मेरी अपनी सरकार का हो, कार्रवाई होनी चाहिए। मैं किसी सरकार का अंधविश्वासी समर्थन नहीं करता। यह मुद्दा इसलिए उठाया क्योंकि मेरे क्षेत्र के लोग मुझे इसकी जानकारी देते रहे। मैं जनता के साथ हूं। जब भी गड़बड़ी होगी, मैं चुप नहीं रहूंगा। मेरे जैसे लोग आवाज उठाते रहे हैं।”
उन्होंने भ्रष्टाचार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि इससे भारतीय राजनीति की बुनियाद कमजोर हुयी है। उन्होंने कहा कि बड़ी क्रांति चाहिए। लेकिन आज सिवाय राहुल गांधी के ऐसा कोई और नेतृत्व नहीं है जो इस बदलाव को ला सकते हैं।
उन्होंने कहा कि वे संबंधित निजी सचिव से बात कर चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री सिद्दारमैया को अभी तक पत्र नहीं लिखा है। पाटिल ने कहा, ''अगर मुख्यमंत्री बुलाएंगे तो मैं उन्हें सब कुछ समझाऊंगा।'' पाटिल ने कांग्रेस में किसी भी मतभेद की अफवाह को खारिज करते हुये कहा कि उन्हें पार्टी पर पूरा भरोसा है और जिन लोगों ने उनकी बात को गलत समझा हैं वह उनसे व्यक्तिगत रूप से बात करेंगे।


