Top
Begin typing your search above and press return to search.

कब्रिस्तान में तोड़फोड़ पर कांग्रेस ने की सीबीआई जांच की मांग

दक्षिण गोवा की एक इसाईयों की कब्रिस्तान में 40 से अधिक क्रॉस, कब्रों के पत्थरों और कब्रों के साथ लगाए जाने वाली पट्टी के साथ बड़े पैमाने पर हुई तोड़फोड़ की कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग की है

कब्रिस्तान में तोड़फोड़ पर कांग्रेस ने की सीबीआई जांच की मांग
X

पणजी। दक्षिण गोवा की एक इसाईयों की कब्रिस्तान में 40 से अधिक क्रॉस, कब्रों के पत्थरों और कब्रों के साथ लगाए जाने वाली पट्टी (प्लॉक) के साथ बड़े पैमाने पर हुई तोड़फोड़ की कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग की है।

कांग्रेस ने राज्य में धार्मिक स्थानों पर श्रृंखलाबद्ध तोड़फोड़ के कृत्यों की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है।

पुलिस उप महानिरीक्षक रुपिंदर कुमार ने आईएएनएस से कहा कि यह घटना कुरचोरेम गांव के गार्डियन एंजेल कैथोलिक कब्रिस्तान में हुई है, जहां पांच साल पहले भी इसी तरह की घटना हुई थी।

उन्होंने कहा, "पुलिसकर्मी कब्रिस्तान के बाहर तैनात थे। जब उन्होंने कुछ आवाजें सुनीं तो वे कब्रिस्तान के अंदर गए। इस दौरान कई कैथोलिक क्रॉस, ग्रेनाइट पत्थर के प्लॉक और कब्रों के पत्थर क्षतिग्रस्त मिले। सीसीटीवी कैमरों और बिजली के खंबों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।"

प्रारंभ में कुरचोरेम पुलिस थाने के अधिकारियों ने 100 से अधिक क्रॉस, कब्रों के पत्थरों और प्लेक के साथ तोड़फोड़ का अनुमान जताया था।

कुमार ने कहा कि घटनास्थल की सावधानीपूर्वक जांच से पता चला कि 40 से अधिक चिन्हों के साथ ही तोड़फोड़ की गई है और इनमें 20 से अधिक कैथोलिक क्रॉस शामिल हैं।

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शांताराम नाइक ने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की सरकार इस तरह के कृत्यों को रोकने में नाकाम रही है।

उन्होंने कहा, "हम इन श्रृंखलाबद्ध कृत्यों की सीबीआई जांच की मांग करते हैं।"

नाइक ने कहा कि जून के बाद से यह चौथी घटना है।

गोवा पुलिस ने इन घटनाओं की जांच के लिए पहले ही एक विशेष दल का गठन किया है। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा था कुछ निहित स्वार्थी तत्व राज्य के सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए यह कर रहे हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it