कांग्रेस ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की मांग
कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) को शिकायत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के खिलाफ संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की मांग की है

भोपाल। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) को शिकायत करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के खिलाफ संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। कांग्रेस ने प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों पर काबिज राजनीतिक व्यक्तियों को पद से हटाने की मांग भी की है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता और चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे पी धनोपिया ने आज इस आशय के पत्र सीईओ वी एल कांताराव को सौंपे। श्री धनोपिया ने शिकायत की है कि 25 सितंबर को भोपाल में भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ के अवसर पर 10 हजार से अधिक स्थानों पर होर्डिंग्स, वाॅल पेंटिंग, बैनर आदि का कार्य बिना सक्षम अनुमति के किया गया है।
इसलिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। यदि इस अधिनियम के अंतर्गत उनके द्वारा कोई अनुमति प्राप्त की गई है तो उसकी प्रतिलिपि कांग्रेस को उपलब्ध करायी जाए।
एक अन्य पत्र में श्री धनोपिया ने शिकायत की है कि प्रदेश में कार्यरत लगभग साढ़े चार हजार प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में राजनीतिक आधार पर नामांकित व्यक्तियों का कार्यकाल 15 सितंबर 2018 को समाप्त हो चुका है। ये व्यक्ति निश्चित रूप से विधानसभा चुनाव में किसी विशेष राजनीतिक दल को लाभ पहुंचाने का कार्य करेंगे। इसलिए आग्रह है कि इनको तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करने के लिए शासन को निर्देशित करें।


