कांग्रेस ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की
मथुरा के मोहनपुर अड़ूकी गांव में एक बालक को गोली मारने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

मथुरा। उत्तर प्रदेश के कांग्रेस विधानमंडल दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर ने मथुरा के मोहनपुर अड़ूकी गांव में एक बालक को गोली मारने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के साथ श्री माथुर ने कल गांव में जाकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने आज यहां कहा कि गत 17 जनवरी की शाम मोहनपुर अड़ूकी गांव में घटनास्थल पर न कोई हिस्ट्रीशीटर और न ही कोई अपराधी था जिसके लिए पुलिस को गोली चलाने की आवश्यकता पड़ती।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने गांव में गोली चलाई जिससे आठ वर्षीय बालक माधव की मृत्यु हो गयी थी।
पुलिस ने गोली क्यों चलाई जिससे बालक की मृत्यु हुई यह जांच का विषय है।
इस मामले को आगामी विधासभा सत्र में उठाया जायेगा।
श्री माथुर ने बताया कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया है जबकि पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा यह स्वीकार किया गया कि पुलिस की गोली से माधव की मौत हुई थी।
उनका आरोप है कि ऐसी स्थिति में सिर्फ पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण या लाइन हाजिर कर दोषी पुलिसकर्मियों को दण्डात्मक एवं कठोर कार्रवाई से बचाया जा रहा है।
श्री माथुर ने आरोप लगाया है कि इस प्रकरण में परिवारजनों को प्रशासन द्वारा दबाव डालकर इतना भयभीत कर दिया गया है कि वे उन दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ बोलने से खौफ खा रहे हैं।
उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि मृतक माधव के पिता अमरनाथ को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी में रखा जाये जिससे वह अपना जीवन यापन कर सकें।
श्री माथुर के साथ मोहनपुर अड़ूकी जाने वालों में नगर निगम चुनाव में महापौर का चुनाव लड़ चुके मोहन सिंह, पार्टी के जिला अध्यक्ष सोहन सिंह सिसोदिया, शहर अध्यक्ष आबिद हुसैन तथा पार्टी के अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता थे।
गौरतलब है कि गत 17 जनवरी की शाम को पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गयी थी। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में गांव के एक बालक माधव की गोली लगने से मृत्यु हो गयी थी।


