कांग्रेस ने नारायण दास गुप्ता के खिलाफ पर्चा रद्द करने की मांग की
कांग्रेस ने आम आदमी पाटी(आप) के टिकट पर दिल्ली से राज्यसभा का नामांकन भरने वाले नारायण दास गुप्ता के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराते हुए उनका पर्चा रद्द किए जाने की मांग की है ।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आम आदमी पाटी(आप) के टिकट पर दिल्ली से राज्यसभा का नामांकन भरने वाले नारायण दास गुप्ता के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराते हुए उनका पर्चा रद्द किए जाने की मांग की है ।
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन की अगुवाई में आज पार्टी का प्रतिनिधिमंडल दरियागंज स्थित चुनाव अधिकारी के कार्यालय गया। चुनाव अधिकारी को सौंपे ग्यापन में माकन ने कहा कि गुप्ता 175500 लाख करोड रुपए के राष्ट्रीय पेंशन योजना के न्यासी हैं और यह “लाभ के पद” के दायरे में आता है । गुप्ता इस पद पर अभी तक बने हुए हैं और चुनाव लडने के पात्र नहीं हैं इसलिए उनका नामांकन रद्द किया जाना चाहिए ।
उन्होंने बताया कि गुप्ता के खिलाफ चुनाव आयोग में भी शिकायत की गई है । गुप्ता को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थक बताते हुए माकन ने कहा कि उनके वित्त मंत्री अरुण जेटली से पुराने संबंध हैं ।
उन्होंने कहा कि गुप्ता को लाभ का पद भाजपा उपलब्ध कराती है और राज्यसभा के लिए टिकट आप पार्टी देती है । माकन ने कल संवाददाता सम्मेलन में भी गुप्ता को आप पार्टी से टिकट मिलने को लेकर सवाल खडे किए थे और उन्हें भाजपा प्रायोजित आप पार्टी का उम्मीदवार बताया था ।


