कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के लिए घोषित किए 39 उम्मीदवार
कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के पांचवे, छठे, सातवें और आठवें चरण के लिए शनिवार देर रात 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के पांचवे, छठे, सातवें और आठवें चरण के लिए शनिवार देर रात 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की।
INC COMMUNIQUE
— INC Sandesh (@INCSandesh) March 20, 2021
Important Notification regarding candidates for West Bengal elections pic.twitter.com/5GBSkK4g4M
कांग्रेस चुनाव समिति के प्रमुख मुकुल वासनिक में यह सूची जारी करते हुए कहा कि पार्टी की मुख्य चुनाव समिति ने इन उम्मीदवारों का चयन किया है।
पार्टी ने पांचवें चरण के लिए सात, छठे चरण के लिए10, सातवें चरण के लिए 12 और आठवें चरण के लिए 10 प्रत्याशियों की घोषणा की है।
गौरतलब है कि राज्य में आठ चरण में मतदान होना है। पहले चरण में 27 मार्च को मतदान होना है जबकि एक अप्रैल को दूसरे, छह अप्रैल को तीसरे, 10 अप्रैल को चौथे, 17 अप्रैल को पांचवे, 22 अप्रैल को छठे, 26 अप्रैल को सातवें और 29 अप्रैल को आखिरी और आठवें चरण का का मतदान होगा। दो मई को मतगणना की जाएगी।


