गुजरात में 58 साल बाद कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी बैठक
गुजरात में आज तकरीबन 58 साल बाद कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी बैठक होने जा रही

अहमदाबाद। कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आज यहां होगी जिसके बाद राजधानी गांधीनगर के निकट अडालज के त्रिमंदिर में आयोजित एक रैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, उनकी मां सोनिया गांधी तथा बहन प्रियंका गांधी वाड्रा पहली बार एक सार्वजनिक मंच साझा करेंगे।
LIVE: Congress President @RahulGandhi attends prayer meeting at Gandhi Ashram, Sabarmati, Ahmedabad. #GandhiMarchesOn https://t.co/xfEGjaxaNk
— Congress (@INCIndia) March 12, 2019
गांधी परिवार के तीनो नेताओं के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री डा़ मनमोहन सिंह और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री तथा अन्य वरिष्ठ नेता आज सुबह यहां पहुंच गये।
उन्होंने सबसे पहले यहां गांधीजी के साबरमती आश्रम में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भाग लिया। गांधी, श्रीमती गांधी, श्रीमती वाड्रा और डा़ सिंह ने आश्रम स्थित गांधीजी के निवास हृदयकुंज का दौरा भी किया तथा उनके चित्र पर सूत की माला चढ़ायी। इसी के सामने प्रार्थनासभा का आयोजन किया गया। इस दौरान गांधीजी के प्रिय भजन गाये गये। गांधी को एक चरखा भी भेंट किया गया।
गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल भी आज ही कांग्रेस में विधिवत शामिल होंगे।
कार्यसमिति की बैठक और रैली पहले 28 फरवरी को होने वाली थी पर सीमा पर तनाव के मद्देनजर इसे एक दिन पहले ही स्थगित कर दिया गया था।
Former PM Dr. Manmohan Singh, UPA Chairperson Smt. Sonia Gandhi, Congress President @RahulGandhi & senior Congress leaders visit the Gandhi Ashram in Sabarmati. #GandhiMarchesOn pic.twitter.com/tQvoSGERcd
— Congress (@INCIndia) March 12, 2019
LIVE: CP @RahulGandhi presides CWC meeting at Sardar Patel National Memorial, Ahmedabad. #GandhiMarchesOn https://t.co/7vranaDJAh
— Congress (@INCIndia) March 12, 2019
गुजरात विधानसभा में पार्टी के उप नेता शैलेश परमार और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष दोषी ने यूएनआई को बताया कि प्रार्थना सभा के बाद पार्टी के 60 शीर्ष नेता यहां शाहीबाग के सरदार स्मारक में कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे। ये नेता निकटवर्ती शहीद स्मारक में देश के शहीदों को श्रद्धांजलि भी देंगे। कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी भाग लेंगे। इसमें भाग लेने वाले अन्य प्रमुख नेताओं में पूर्व प्रधानमंत्री डा़ मनमोहन सिंह, पूर्व मंत्री आनंद शर्मा, ए के एंटनी, गुलाम नबी आजाद के अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे, हरीश रावत भी शामिल होंगे।
दोषी ने बताया कि दोपहर में अडालज में होने वाली रैली जिसका नाम पहले जन संकल्प रैली था उसे अब बदल कर जय जवान जय किसान जन संकल्प रैली कर दिया गया है। यह पहला मौका होगा जब गांधी परिवार के उक्त तीन सदस्य एक ही सार्वजनिक मंच पर मौजूद होंगे।
उन्होंने बताया कि यह दूसरी बार है जब गुजरात में पार्टी की रार्ष्टीय कार्यसमिति की बैठक हो रही है इससे पहले ऐसा 1961 में हुआ था। बैठक में लोकसभा चुनाव से जुड़े मुद्दों समेत कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। चूकि पिछले विधानसभा चुनाव में गुजरात में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी अच्छा था और इससे पूरे देश में यह संदेश गया कि भाजपा अपराजेय नहीं है और इस साल गांधीजी की 150 वीं जयंती भी है इसलिए लोकसभा चुनाव से पूर्व इस पश्चिमी राज्य में कार्यसमिति की बैठक हो रही है।


