Begin typing your search above and press return to search.
कांग्रेस ने गुजरात के लिए गठित की 39 सदस्य चुनाव समिति
कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा के आगामी चुनाव के मद्देनजर 39 सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया है

नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा के आगामी चुनाव के मद्देनजर 39 सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने समिति के सदस्यों के नाम को संस्तुति दी है और सभी पदाधिकारियों से तत्काल अपना कार्यभार ग्रहण करने को कहा है।
उन्होंने बताया कि पार्टी ने समिति में गुजरात के प्रदेश प्रभारी डॉ रघु शर्मा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकुर, विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखराम रथवा, पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री, शक्ति सिंह गोहिल, भरत सिंह सोलंकी, अर्जुन मोढवाडिया सिद्धार्थ पटेल सहित 39 नेताओं को शामिल किया है।
पार्टी ने इसके साथ ही गुजरात में छोटा उदयपुर, भरूच शहर तथा गिर सोमनाथ जिलों में नये जिला अध्यक्ष भी नियुक्त किए हैं।
Next Story


