मोदी, शाह के खिलाफ कांग्रेस ने ईसी से की शिकायत
कांग्रेस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ निर्वाचन आयोग (ईसी) से शिकायत की और कहा कि दोनों ने पिछले 24 घंटों के दौरान अवैध रैलियां आयोजित की

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ निर्वाचन आयोग (ईसी) से शिकायत की और कहा कि दोनों ने पिछले 24 घंटों के दौरान अवैध रैलियां आयोजित की।
कांग्रेस की तरफ से ईसी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह दोनों ने एक समन्वित अभियान के हिस्से के रूप में अवैध रैलियां आयोजित कीं, जो उल्लंघन है और आयोग के पास कार्रवाई करने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है। हम एक लिखित आदेश पारित करने का अनुरोध करते हैं।"
ज्ञापन में कहा गया है, "जैसा कि हमने पिछले डेढ़ महीने के दौरान देखा है कि हस्तक्षेप न किए जाने के कारण इन दोनों नेताओं की अवैध गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं, जो ईसी की चुप्पी को एक स्वीकृति के रूप में लेते हैं।"
शाह द्वारा चुनावी कानून के एक उल्लंघन के एक उदाहरण का जिक्र करते हुए कांग्रेस ने कहा कि 22 अप्रैल को कृष्णानगर (पश्चिम बंगाल) में अपनी रैली के दौरान भाजपा अध्यक्ष ने पुलवामा आतंकी हमले और उसके बाद भारतीय वायुसेना के सीमापार हमले का जिक्र किया।
कांग्रेस के ज्ञापन में कहा गया है, "अमित शाह को सशस्त्र बलों के इस्तेमाल पर पाबंदी के बारे में पता है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक भाषण में सशस्त्र बलों की जीत का अकेले श्रेय ले लिया। यह मौजूदा चुनाव में उनकी पार्टी भाजपा के लिए सिर्फ राजनीतिक लाभ लेने के लिए था।"
कांग्रेस ने कहा है कि इसके पहले नौ अप्रैल को महाराष्ट्र के नागपुर में शाह ने निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया था।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने यह कहते हुए प्रधानमंत्री मोदी की निंदा की कि गुजरात में गांधीनगर लोकसभा सीट के तहत आने वाले साबरमती विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को उनका रोडशो बालोलनगर से निशांत स्कूल तक गया।
रमेश ने कहा, "वह एक आदती, अहंकारी, पूरी तरह बेपरवाह अपराधी हैं। वह निर्वाचन आयोग की परवाह नहीं करते। इस देश का प्रधानमंत्री 9वीं अनुसूची में नहीं आता। चुनाव प्रचार के दौरान उसे चुनावी कानून से छूट नहीं है। यह बहुत दुखद है और चुनावी पुलिसकर्मियों की विश्वसनीयता, स्वतंत्रता दांव पर है।"
रमेश ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने ईसी को प्रधानमंत्री के प्रचार अभियान और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता हुआ एक वीडियो दिखाया।


