कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ की चुनाव आयोग से की शिकायत
संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह पर सरकारी एंबुलेंस का चुनाव के लिये उपयोग किए जाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है

रायबरेली। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह पर सरकारी एंबुलेंस का चुनाव के लिये उपयोग किए जाने का आरोप लगाते हुये चुनाव आयोग से शिकायत की है।
चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वी के शुक्ल ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने एक वाहन को जब्त किया है जिसमें भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह की प्रचार सामग्री ढोयी जा रही थी। यह चुनाव आचार संहिता का खुल्लम खुल्ला का उल्लघंन है।
श्री शुक्ल ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब श्री सिंह ने चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन किया है। इससे पहले उन्होने संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को लुभाने के लिये इंडिया मार्का हैंडपंप और सोलर लाइट का वितरण किया था।
उन्होने आशंका व्यक्त करते हुये कहा कि भाजपा प्रत्याशी सोमवार को होने वाले मतदान में अपने विधान परिषद सदस्य होने का फायदा उठाते हुये सरकारी मशीनरी का बेजा इस्तेमाल कर सकते हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिये चुनाव आयोग को इस संबंध में तत्काल प्रभावी कार्रवाई किये जाने की जरूरत है।


