कांग्रेस ने की भार्गव के खिलाफ शिकायत
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर आज वहां आयोजित चुनावी सभा में विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर आज वहां आयोजित चुनावी सभा में विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है।
प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य के प्रभारी जे पी धनोपिया ने यहां इस संबंध में राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से लिखित में शिकायत की है। इसमें आरोप लगाया गया है कि श्री भार्गव ने आज की झाबुआ में आयोजित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुनावी सभा में कांग्रेस प्रत्याशी को पाकिस्तान का प्रतिनिधि कहकर संबोधित किया है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
श्री धनोपिया ने कहा कि इस मामले में श्री भार्गव के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज होना चाहिए।
झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होना है और आज नामांकनपत्र दाखिले का अंतिम दिन था। आज ही कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के अलावा भाजपा प्रत्याशी भानु भूरिया ने भी अपना नामांकनपत्र दाखिल किया। झाबुआ में आज दोनों ही दलों के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।


