प्रधानमंत्री आवास योजना में आधे-अधूरे आवास बनाने का कांग्रेस ने लगाया आरोप
मध्यप्रदेश सरकार के प्रधानमंत्री आवास योजना में देश में अग्रणी होने के दावों के बीच विपक्षी दल कांग्रेस ने आज विधानसभा में योजना के तहत आधे-अधूरे आवास बनाने का आरोप लगाया

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के प्रधानमंत्री आवास योजना में देश में अग्रणी होने के दावों के बीच विपक्षी दल कांग्रेस ने आज विधानसभा में योजना के तहत आधे-अधूरे आवास बनाने का आरोप लगाया।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह समेत कई विधायकों ने हितग्राहियों को योजना के तहत दूसरी किश्त जारी नहीं होने का भी मामला उठाया, जिस पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने मामले विशेष बताए जाने पर वहां जांच कराने की घोषणा की।
प्रश्नकल में कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र मंदसौर जिले के सुवासरा में हितग्राहियों को नियमों का हवाला देकर अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना में दूसरी किश्त की राशि नहीं दे रहे।
उन्होंने अधिकारियों द्वारा बताए गए नियम के बारे में भी विधानसभा को जानकारी दी, जिस पर मंत्री श्री भार्गव ने ऐसा कोई नियम अस्तित्व में ही नहीं होने की बात कही। मंत्री ने दावा किया कि इसके लिए पूरी व्यवस्था पारदर्शी है, सरकार ने छह लाख आवास बनाए हैं और प्रदेश इसमें देश में अग्रणी है।
इसी बीच नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह और कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने भी अपने क्षेत्र में ऐसी परेशानी होने की बात कही। डंग ने आरोप लगाया कि कई आवासों में शौचालय नहीं बने हैं और कुछ आधे-अधूरे आवासों में योजना का नाम लिख कर प्रदर्शित कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के 15 बड़े गांवों में एक भी आवास नहीं बना है।
कांग्रेस के हंगामे के बीच मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि विधायक प्रकरणों की जानकारी दें, जिस पर सरकार जांच कराएगी।


