कुर्सी खिसकती देख अकाली-कांग्रेसी कर रहे ‘डर्टी पॉलिटिक्स’: केजरीवाल
सुल्तानपुर लोधी ! आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गांव ड्डविंडी में एक रैली को संबोधित करते हुए

सुल्तानपुर लोधी ! आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गांव ड्डविंडी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बादल पंजाब में कुर्सी हाथों से निकलती देख कर डर्टी पॉलिटिक्स करने पर उतर आया है।
श्री केजरीवाल ने कहा कि अकाली दल और कांग्रेस को अब पूरा पंजाब और सारे पंजाबी ही आतंकवादी दिखने लग गए हैं। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के शूरवीर लोग और एनआरआई भाइयों को आतंकवादी कहने वाले बादल और कैप्टन को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। वह यहां पार्टी के सुल्तानपुर लोधी से उम्मीदवार सज्जन सिंह चीमा के हक में चुनाव रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान लोकसभा चुनाव में हलका खंडूर साहिब से पार्टी उम्मीदवार रहे भाई बलदीप सिंह दुबारा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए जिससे पार्टी को भरी बल मिला।
केजरीवाल ने हलका नकोदर से उम्मीदवार सरवन सिंह हेयर, शाहकोट से डॉ अमरजीत सिंह थिंड के हक में चुनाव रैलियों को संबोधित किया।
बादल और कैप्टन के बारे में केजरीवाल ने कहा कि अपनी हार को सामने देख कर ये लोग बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि जब केजरीवाल किसी हिन्दू संगठन से मिलते हैं तो यह दोनों कहते हैं कि केजरीवाल हिन्दू आतंकवादियों से मिल गया है और जब सिख लोगों से मिलते हैं तो कहा जाता है कि केजरीवाल सिख आतंकवादियों से मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि पंजाब में नशा बेचने वाले और दिन दिहाड़े गुंडागर्दी करने वाले असल आतंकवादी हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में नशा बेचने वाले बिक्रम मजीठिया को आम आदमी की सरकार का गठन होने के बाद सजा दी जाएगी।


