कांग्रेस उम्मीदवार तय करेंगे भाजपा की हार : प्रियंका
सपा-बसपा गठबंधन के प्रति राहुल गांधी के तल्ख तेवरों के विपरीत पार्टी महासचिव प्रियंका ने कहा कि भाजपा की हार पक्की करने के लिए उन्होने उत्तर प्रदेश की कुछ सीटों पर वोट काटने वाले उम्मीदवार खड़े किए है

रायबरेली। समाजवादी पार्टी (सपा)-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन के प्रति कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के तल्ख तेवरों के विपरीत उनकी बहन एवं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार पक्की करने के लिए उन्होने उत्तर प्रदेश की कुछ सीटों पर वोट काटने वाले उम्मीदवार खड़े किए है।
श्रीमती वाड्रा ने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश में कई सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी कड़ी चुनौती दे रहे हैं लेकिन कुछ सीटें ऐसी भी है जहां पार्टी की दावेदारी थोड़ी कमजोर है। इन क्षेत्रों के लिये ऐसे उम्मीदवार खड़े किये है जो भाजपा के वोट काटना सुनिश्चित कर सकें।
उन्होने कहा कि कांग्रेस का इरादा उत्तर प्रदेश में भाजपा को कड़ी शिकस्त देना है और साथ ही अपनी स्थिति को मजबूती प्रदान करना है जिस पर पार्टी काफी हद तक सफल रही है। भाजपा को उत्तर प्रदेश में करारी हार का सामना करने के लिये तैयार हो जाना चाहिये।


