कांग्रेस प्रत्याशी करूणा शुक्ला ने ली मैराथन बैठक
आज विकास की बात करने वाले लोग किस मुंह से बात करेंगे जहां चारेां तरफ भ्रष्टाचार नजर आता है

राजनांदगांव। कांग्रेस प्रत्याशी करूणा शुक्ला अपने चुनावी रणनीति के तहत निरंतर बैठके लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ साथ आज पूर्व पार्षद, पूर्व कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी, कांग्रेस पार्षद दल तथा असंगठित कामगार मजदूर संघ की बैठक कांग्रेस भवन में ली।
कांग्रेस के प्रवक्ता इकरामुद्दीन सोलंकी ने बताया कि बैठक में पूर्व पार्षद, पूर्व कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी, कांग्रेस पार्षद दल तथा असंगठित कामगार मजदूर संघ के साथ रायशुमारी कर चुनाव में कुशल कार्य नेतृत्व में प्रचार प्रसार की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती करूणा शुक्ला ने कहा कि आप लोगों का प्यार और विश्वास, एकजुटता, मजबूती के कारण आज मैं उत्साह और उत्साहित होकर आज राजनांदगांव की जनता का स्नेह और प्यार मिल रहा है।
अफसोस की बात है कि जिस प्रत्याशी का मेरे मुकाबला है वे प्रदेश के मुख्यमंत्री है, लेकिन वे राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में विधायक के रूप में कभी नहीं आये। वे सिर्फ मुख्यमंत्री के रूप में आये।
मुख्यमंत्री से यहां की जनता नहीं मिल पाती। पुलिस के साये में रहने वाले मुख्यमंत्री राजनांदगांव का जनता पुलिस के धक्के और खौफ के साये में उनसे मिलना पसंद नहीं करते। वहीं दूसरी ओर केंद्र से लेकर प्रदेश तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है।
उन्होंने आह्वान किया कि आप लोगों के एकजुटता के साथ साथ राजनांदगांव विधानसभा की जनता मुझे यहां की जनप्रतिनिधि और अपना विधायक चुनेगी। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री बसंत बहेकर ने की।
बैठक में प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश शर्मा, श्रीकिशन खंडेलवाल, परसुराम जायसवाल, बसंत बहेकर, जितेन्द्र मुदलियार, रमेश डाकलिया, हेमा देखमुख, कुलबीर छाबड़ा, हफीज खान, शशिकांत अवस्थी, श्रीमती शारदा तिवारी, सुजीत दत्ता बापी, रूपेश दुबे, नलिनी द्विवेदी, हिंदूराव पवार, चेतन भानुशाली, मोहन लाल सिन्हा, अशोक पंजवानी, मधुकर बंजारे, गौतम कंवाड़, राकेश जोशी, चसहित बड़ी संख्या में कांगे्रसजन उपस्थित थे।


