Top
Begin typing your search above and press return to search.

कांग्रेस प्रत्याशी करुणा शुक्ला ने ली सभी विंगों की बैठक

कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती करुणा शुक्ला ने पार्षद दल,पिछड़ा वर्ग, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस भवन में लगातार सभी विंगों की अलग-अलग बैठक

कांग्रेस प्रत्याशी करुणा शुक्ला ने ली सभी विंगों की बैठक
X

राजनांदगांव । कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती करुणा शुक्ला ने पार्षद दल,पिछड़ा वर्ग, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस भवन में लगातार सभी विंगों की अलग-अलग बैठक ली श्रीमती करुणा शुक्ला ने सभी विंगों के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से चुनाव रणनीति के लिये सुझाव लिये एवं अपने अपने विंगों के माध्यम से मतदाताओ तक पहुचकर कांग्रेस के प्रचार प्रसार में लग जाने की बात कही करुणा शुक्ला जी ने अपने उद्बोधन में कहा की पिछले 15 वर्षों में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार हैं और मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह 10 वर्षो से यहां से राजनांदगांव के विधायक है उनकी गलत कार्यप्रणांली एवम गलत नीतियों एवं तानासाही रवैये के कारण छत्तीसगढ़ में किसान, मजदूर, व्यापारी छात्र छात्राये,आमजन परेशान है अब समय आ गया है कि दमनकारी सरकार को उखाड़कर फेकने का एवं राजनांदगांव के विधायक डॉ. रमन सिंह जो कि आपने क्षेेत्र के जनता के साथ ना बैठा है ना उनकी समस्या जानी है। श्रीमती करुणा शुक्ला ने कांग्रेसजनों एवं कार्यकर्ताओं से कहा की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है।

राजनांदगांव में रमन सिंह को पराजित कर कांग्रेस की विधायक चुनने के लिये कृत-संकल्पित होने कहा अपील की एवं भाजपा से मुक्ति पाकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने प्रचार प्रसार में जुट जाने के लिये कहा। बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश शर्मा श्रीकिशन खंड़ेलवाल, रमेश राठौर, जितेन्द्र मुदलियार, परसु राम जैसवाल, महामंत्री बसंत बहेकर, आफताब आलम, रमेश डाकलिया, कुतुबुद्दीन सोलंकी, विनोद चोपड़ा, मामराज अग्रवाल, शरद खंडेलवाल, अशोक पंजवानी, राकेश जोशी, रज्जु जॉन, इकरामुद्दीन सोलंकी, सुरेंद्र दस वैष्णव, कांग्रेस पार्षद दल नेता हफीज खान, वरिष्ट पार्षद कुलबीर छाबड़ा, राजेश साहू, देवव्रत साहू, मुकेश निर्मलकर उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it