चुनावी रंजिश के चलते कांग्रेस प्रत्याशी के भाई की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिला स्थित दनकौर इलाके में भारतीय जनता पार्टी के चेयरमैन पद के प्रत्याशी के भाई ने चुनावी रंजिश के चलते कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिला स्थित दनकौर इलाके में भारतीय जनता पार्टी के चेयरमैन पद के प्रत्याशी के भाई ने चुनावी रंजिश के चलते कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।घटना के बाद पुलिस ने मौके से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है इस मामले में लापरवाही बरतने पर संबंधित उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने एक आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक देहात सुनीति सिंह ने बताया कि सोमवार की रात थाना दनकौर पुलिस को सूचना मिली कि दनकौर इलाके में चेयरमैन पद के भाजपा प्रत्याशी के भाई ने चुनावी रंजिश के चलते कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रत्याशी सचिन उर्फ सोनू वर्मा के भाई दीपक वर्मा ने चुनावी रंजिश के चलते इलाके में रहने वाले कांग्रेस प्रत्याशी के सगे भाई सागर शर्मा (25) को गोली मार दी। घटना के बाद घायल को पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने घटना की गंभीरता और पुलिस की लापरवाही को देखते हुए संबंधित थाने के उपनिरीक्षक प्रीतम सिंह को निलंबित कर दिया। उनका कहना है कि संबंधित उप निरीक्षक ने चुनाव के मद्देनजर आरोपी के हथियार थाने में जमा कराने में लापरवाही बरती इस कारण यह घटना हुई।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में नगर निकाय के चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है। आसपास के लोगो का कहना है कि सागर शर्मा काग्रेस प्रत्याशी के भाई है और उनकी 17 फरवरी को शादी होने वाली थी। पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी के भाई सोनू वर्मा, दीपक वर्मा और मनोज व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
देर रात पुलिस ने आरोपी मनोज को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
आरोपी अपने भाई की लाइसेंसी पिस्टल से इस घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गये।


