Top
Begin typing your search above and press return to search.

शाहकोट विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में कांग्रेस उम्मीदवार आगे

पंजाब में जालंधर की शाहकोट विधानसभा के लिए 28 मई को हुए उपचुनाव की मतगणना आज सुबह भूमि निदेशक रिकार्ड कार्यालय में शुरू हो गई

शाहकोट विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में कांग्रेस उम्मीदवार आगे
X

जालन्धर। पंजाब में जालंधर की शाहकोट विधानसभा के लिए 28 मई को हुए उपचुनाव की मतगणना आज सुबह भूमि निदेशक रिकार्ड कार्यालय में शुरू हो गई।

मतगणना का पहला राउंड समाप्त हो गया है जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया अपने निकटतम प्रतिद्धंदी अकाली दल के प्रत्याशी नायब सिंह कोहाड़ से दो हजार मतों से आगे चल रहे हैं।

उपचुनाव में कुल 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे। मतगण्ना के पहले राउंड में कांग्रेस के प्रत्याशी हरदेव सिंह लाडी को 4501 मत, अकाली दल के नायब सिंह को 2500 मत, आम आदमी पार्टी के रतन सिंह काकडकलां को 46 मत,बहुजन समाज पार्टी के सतनाम सिंह मलसिंया को 31, राष्ट्रीय जनता कांग्रेस के सतपाल सिंह को तीन, शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के सुलखण सिंह को 114 और डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के परमजोत सिंह को कुल आठ मत मिले हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it