कांग्रेस ने पुलिसवालों को कहा देशद्रोही
तीनों कृषि कानून के विरोध में पिछले कई महीनों से देश के किसान आंदोलन कर रहे हैं शनिवार को हरियाणा के करनाल में किसानों पर हुई ज़बरदस्ती से कांग्रेस बहुत आहत है और लगातार अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रही है.

कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान बीजेपी की बैठक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हरियाणा के करनाल की तरफ बढ़ रहे थे. उस दौरान किसानों के एक समूह पर पुलिस ने अपनी बर्बरता दिखाते हुए शनिवार को लाठीचार्ज किया। जिसके बाद से सरकार पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं. खासकर हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार इस समय सभी के निशाने पर है क्योंकि उसने उस अधिकारी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें ये कहते सुना गया कि किसानों का सर फोड़ देना। अधिकारी पर कार्रवाई करने के बजाय सरकार ने उस बयान पर सहमति जताते हुए मामले को रफा दफा करने की कोशिश की. अब सरकार की इसी हरकत अपर अपना गुस्सा ज़ाहिर करते हुए कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल के ज़रिये से पोस्ट साझा किया है.अपना गुस्सा ज़ाहिर करते हुए कांग्रेस ने पुलिसवालों को देशद्रोही करार दे दिया। जैसा कि आप जानते हैं कि किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस शुरू से ही बेहद सक्रिय बनी हुई है, उसी कड़ी में कल राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी ने भी किसानों के समर्थन में ट्वीट कर सरकार पर आरोप लगाए थे. हालांकि अब सरकार अपनी सफाई देने की कोशिश में तो लगी है लेकिन अब किसान शांत बैठने वाले नहीं हैं और किसानों पर हुए लाठीचार्ज की घटना के बाद से किसान काफी आक्रोश में हैं।


