कांग्रेस ने आज अपने सभी सांसदों की बैठक बुलाई, काले कपड़ों में आने के निर्देश
कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा और राज्यसभा के अपने सांसदों की बैठक सोमवार को सुबह 10:30 बजे कांग्रेस संसदीय दल कार्यालय में बुलाई है

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा और राज्यसभा के अपने सांसदों की बैठक सोमवार को सुबह 10:30 बजे कांग्रेस संसदीय दल कार्यालय में बुलाई है। बैठक के दौरान पार्टी सांसदों को काले कपड़े पहनने को कहा गया है।
सूरत कोर्ट में राहुल गांधी की पेशी के दिन सभी सांसदों की बैठक होगी। माना जा रहा है कि इस दौरान सरकार को घेरने की रणनीति बनेगी। अयोग्य ठहराए गए सांसद मानहानि के मामले में अपनी सजा के खिलाफ अपील करने के लिए सूरत की अदालत में पेश होंगे।
गौरतलब है कि 'मोदी सरनेम' मानहानि मामले में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई थी। इसके बाद से ही लगातार कांग्रेस पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म किए जाने के बाद से ही लगातार कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमले कर रही है।


