लोकसभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने आज सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई
कांग्रेस के लिए आज (8 जून) का दिन काफी अहम है। कांग्रेस ने आज अपनी वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई है

नई दिल्ली। कांग्रेस के लिए आज (8 जून) का दिन काफी अहम है। कांग्रेस ने आज अपनी वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई है, जो कांग्रेस मुख्यालय में सुबह 11 बजे होगी। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत शीर्ष कांग्रेस नेताओं के भाग लेने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बैठक की अध्यक्षता करेंगे। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में आम चुनाव के परिणामों पर मंथन के साथ ही भविष्य की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। कांग्रेस की डिसीजन मेकिंग बॉडी सीडब्ल्यूसी की बैठक दिल्ली के होटल अशोक में होगी। जिसमें पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे।
वहीं, लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब कांग्रेस में चेयरपर्सन का चुनाव होना है। इसके लिए आज शाम को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक होगी। इसके लिए संसद भवन के सेंट्रल हॉल में शाम 5:30 बजे बैठक बुलाई गई है। इसमें सभी सांसदों को मौजूद रहने को कहा गया है। इसी बैठक में चेयरपर्सन को चुनने के लिए पार्टी सांसद फैसला लेंगे। इसको लेकर पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सभी सांसदों को पत्र जारी कर उपस्थित रहने को कहा है। कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी के नाम पर एक बार फिर पार्टी सांसद मुहर लगा सकते हैं।
इस चुनाव में कांग्रेस 99 सीटें जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इसके साथ ही दस साल बाद पार्टी को विपक्ष के नेता का पद मिलेगा।
2014 और 2019 लोकसभा में 10 प्रतिशत से भी कम सीट मिलने के कारण किसी भी पार्टी को विपक्ष के नेता का पद नहीं मिल सका था। पार्टी के एक वर्ग का मानना है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा में पार्टी और विपक्ष का नेता बनना चाहिए। ये मुद्दा सीडब्ल्यूसी की बैठक में उठने की संभावना है।


