कांग्रेस ने अबुल कलाम आज़ाद की पुण्यतिथि पर नमन किया
कांग्रेस ने आज अबुल कलाम मोहीउद्दीन अहमद आजा़द को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया

नई दिल्ली । कांग्रेस ने आज अबुल कलाम मोहीउद्दीन अहमद आजा़द को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया ।
काग्रेंस ने ट्वीट कर के अबुल कलाम मोहीउद्दीन अहमद आजा़द का याद किया ,अबुल कलाम आज़ाद एक भारतीय विद्वान, कार्यकर्ता और स्वतंत्रता सेनानी थे। वे महात्मा गांधी के मूल्यों के प्रबल समर्थक थे और उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह भारतीय सरकार के पहले मानव संसाधन विकास मंत्री भी थे।और कांग्रेस पार्टी के सबसे युवा अध्यक्ष।
Abul Kalam Azad was an Indian scholar, activist & freedom fighter. He was a strong proponent of Mahatma Gandhi's values & played a key role in the Independence movement. He was also the first HRD Minister of the Indian govt. & the youngest President of the Congress Party. pic.twitter.com/oShq9WLBKA
— Congress (@INCIndia) February 22, 2019
उल्लेखनीय है कि देश के पहले शिक्षा मंत्री अबुल कलाम आज़ाद, जिन्हें मौलाना आज़ाद के नाम से भी जाना जाता है उनका जन्म 11 नवम्बर 1888 को हुआ था। महान भारतीय विद्वान, स्वतंत्रता सेनानी, लेखक, कवि, पत्रकार और इस्लामिक शिक्षा के बड़े स्तंभ और रहस्यता से भरे इस महान शख्तियत ने राष्ट्रीयता और एकता को कायम रखने के लिए अपनी पूरी जिंदगी देश के नाम कर दी थी।
मौलाना आज़ाद ने शिक्षा मंत्री बनने के बाद पढ़ाई ,संस्कृति के मेल पर खास ध्यान दिया। उन्होंने भारत में 14 साल तक सभी बच्चों को प्राथमिक शिक्षा दी जाने की सख्त वकालत की। वह महिला शिक्षा के खास हिमायती थे। उनकी पहल पर भारत में 1956 में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की स्थापना हुई। शिक्षा मंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल में ही भारत में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का गठन हुआ था। मौलाना की मृत्यु 70 साल की उम्र में आज ही के दिन (22 फरवरी, 1958) को हुई थी।


