चुनाव आयोग पर कांग्रेस का बड़ा हमला
कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं होने पर कहा है कि, ऐसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर किया जा रहा है क्योंकि पीएम 16 अक्टूबर को गुजरात जाने वाले हैं।
गुजरात। कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं होने पर कहा है कि, ऐसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर किया जा रहा है क्योंकि पीएम 16 अक्टूबर को गुजरात जाने वाले हैं। औऱ चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो जाती, ऐसे में पीएम मोदी लोगों को लुभाने के लिए किसी योजना की घोषणा नहीं कर पाते। जिसकी वजह से चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात में चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है।
कांग्रेस के साथ ही अन्य राजनीतिक दल भी चुनाव आयोग के फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं।विपक्षी दलों का कहना है कि एक तरफ जहां सरकार राज्यों की विधानसभा और लोकसभा का चुनाव एक साथ कराए जाने की वकालत कर रही है। तो दूसरी तरफ एक साथ दो राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान करने में चुनाव आयोग को क्या मुश्किल हो रही है।
वहीं चुनाव आयोग ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। अपनी सफाई देते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि अगर गुजरात में चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाती है तो इससे यहां चल रहे बाढ़ राहत कार्य पर असर पड़ेगा, इसी वजह से यहां चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।
आपको बता दें कि कल चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने के साथ ही मतगणना के दिन का भी ऐलान कर दिया था। आयोग ने 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव की गिनती साथ होने की बात कही।


