थर्ड फ्रंट की कोशिशों पर कांग्रेस का हमला
तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव कई राजनीतिक दलों से मेलजोल बढ़ाकर मोदी और कांग्रेस दोनों के खिलाफ एकजुटता की कोशिश कर रहे हैं, उनकी इसी कोशिशों पर कांग्रेस ने जोरदार हमला बोला है।

तेलंगाना। तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव कई राजनीतिक दलों से मेलजोल बढ़ाकर मोदी और कांग्रेस दोनों के खिलाफ एकजुटता की कोशिश कर रहे हैं, उनकी इसी कोशिशों पर कांग्रेस ने जोरदार हमला बोला है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी श्रवण दसोजू ने राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के ख़िलाफ़ कई राजनीतिक दलों को चिट्ठी लिखकर अपील कि है की केसीआर फेडरल फ्रंट के नाम पर फर्ज़ीवाड़ा कर रहा है। वो इसके चक्कर में ना पड़े, दसोजू ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक समेत कई नेताओं को पत्र लिखते हुए कहा कि केसीआर जिस फेडरल फ्रंट के गठन की बात कर रहे हैं वो फर्जी है और पूरी एक गंभीर राजनीतिक साजिश हैं।
बीजेपी के इशारे पर वो ये कवायद चला रहे हैं, ताकि विपक्षी एकता बिखर जाए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह एक साज़िश है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के इशारे पर रची जा रही है, लिहाजा इस साजिश के पर्दाफाश की जरूरत है और इस फ्रंट से हर राजनीतिक दल को दूर रहना चाहिए।


