केदारनाथ: मोदी ने इटालियन चश्मा पहना, कांग्रेस ने कसा तंज बाबा के दरबार में भी झूठ
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर केदारनाथ मंदिर में इटालियन चश्मा पहन कर जाने पर तंज कसते कहा है कि मोदी ने बाबा केदारनाथ के समक्ष भी प्रधानमंत्री होने दंभ दिखाया

नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर केदारनाथ मंदिर में इटालियन चश्मा पहन कर जाने पर तंज कसते कहा है कि मोदी ने बाबा केदारनाथ के समक्ष भी प्रधानमंत्री होने दंभ दिखाया।
बता दें मोदी आज (शुक्रवार) को केदारनाथ मंदिर गए थे। केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के तुरंत बाद ही नरेन्द्र मोदी ने दर्शन किए थे। अब कपाट बंद होते समय भी वे दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे। मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने वर्ष 2013 की प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हुई आदिगुरू शंकराचार्य की समाधि के जीर्णोद्वार परियोजना का शिलान्यास किया। इसके साथ अन्य कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया।
इस दौरान प्रधानमंत्री चश्मा पहने रहे। इस पर तंज कसते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा,
‘मोदी जी, काश भुनाने की राजनीति छोड़, बुलगारी के इटालियन चश्मे उतार, राहुल जी की तरह 18 कि.मी. चलकर विनम्र भाव से बाबा की भक्ति करते। बाबा केदारनाथ के द्वार पर मोदी जी के अहंकार की ये पराकाष्ठा। बाबा सेवा के अभिलाषी नहीं। हां, निस्वार्थ सेवा व्यर्थ नहीं जाती।’
बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी मंदिर के कपाट खुलने के वक्त केदारनाथ गए थे।
सुरजेवाला ने तड़ातड़ कई ट्वीट कर मोदी को झूठाबताकर उन्हें घेरा। उन्होंने कहा –
1.. बाबा केदारनाथ के द्वार पर मोदीजी के अहंकार की इतनी प्रकाष्ठा।
बाबा सेवा के अभिलाषी नहीं।हाँ, निस्वार्थ सेवा व्यर्थ नहीं जाती।
2.. बाबा के मुख्य द्वार के सामने मंच सजाकर,पीठ दिखाकर भाषण देने वाले मोदीजी,आपने परंपरा व संस्कृति का अपमान किया है।#Kedarnath 1/n
3.. बाबा के दरबार में भी झूठ।मोदीजी यह बताना भूल गए की केंद्रीय कांग्रेस सरकार ने दिसंबर2013 में 8000करोड़ का पुनर्वास पैकेज दिया#Kedarnath
4.. 3/n झूठ पर झूठ। भूल गए कि जहाँ कांग्रेस ने 8000 करोड़ में से 2200 करोड़ मई 2014 से पहले उत्तराखंड सरकार को दिए,मोदीजी ने बाक़ी राशी नहीं दी।
5.. 4/n मोदीजी यह भी भूल गए की कांग्रेस सरकार ने केदारनाथ जी मंदिर के इर्द-गिर्द 3 लेयर सुरक्षा दीवार बनाई ताकि भविष्य में बाढ़ को रोका जा सके।
6.. 5/nमोदीजी भूल गए की बाबा के दर्शन हेतु आने वाले 4000 यात्रियों के लिए पड़ाव का इंतज़ाम,सड़कों व पैदल रास्ते का पुनर्निर्माण कांग्रेस ने किया
7.. 6/n मोदीजी यह भी भूल गए की कांग्रेस सरकार ने केदारनाथ जी में मंदाकिनी व सरस्वती घाटों का पुनर्निर्माण तथा सभी मकानों का निर्माण भी कराया।
8.. 7/n मोदीजी भूल गए की कांग्रेस ने केदारनाथजी मंदिर के पुजारियों के मकानों का निर्माण शुरू किया व घोड़े/खच्चर/ताँगावालों को आजीविका शुरू करवाई
9.. 8/8 सच कहा है - ‘साँच को आँच नहीं’।
मोदीजी, बाबा सब जानते हैं।
ईश्वर की शरण में बड़बोली बातों व जुमलों से गुरेज़ करना चाहिए।#Kedarnath
बाबा केदारनाथ के द्वार पर मोदीजी के अहंकार की इतनी प्रकाष्ठा।
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) October 20, 2017
बाबा सेवा के अभिलाषी नहीं।हाँ, निस्वार्थ सेवा व्यर्थ नहीं जाती। मेरा वक्तव्य- pic.twitter.com/Tvfcgq8tb6
मोदीजी,काश भुनाने की राजनीति छोड़, बुलगारी के इटालीयन चश्मे उतार, राहुलजी की तरह 18 कि.मी चल व विनम्र भाव से बाबा की भक्ति करते #Kedarnathpic.twitter.com/JB2ylsPi9V
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) October 20, 2017
बाबा के मुख्य द्वार के सामने मंच सजाकर,पीठ दिखाकर भाषण देने वाले मोदीजी,आपने परंपरा व संस्कृति का अपमान किया है।#Kedarnath 1/n pic.twitter.com/3JlcPakgYg
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) October 20, 2017
2/n बाबा के दरबार में भी झूठ।मोदीजी यह बताना भूल गए की केंद्रीय कांग्रेस सरकार ने दिसंबर2013 में 8000करोड़ का पुनर्वास पैकेज दिया#Kedarnath
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) October 20, 2017
3/n झूठ पर झूठ। भूल गए कि जहाँ कांग्रेस ने 8000 करोड़ में से 2200 करोड़ मई 2014 से पहले उत्तराखंड सरकार को दिए,मोदीजी ने बाक़ी राशी नहीं दी।
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) October 20, 2017
4/n मोदीजी यह भी भूल गए की कांग्रेस सरकार ने केदारनाथ जी मंदिर के इर्द-गिर्द 3 लेयर सुरक्षा दीवार बनाई ताकि भविष्य में बाढ़ को रोका जा सके।
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) October 20, 2017
5/nमोदीजी भूल गए की बाबा के दर्शन हेतु आने वाले 4000 यात्रियों के लिए पड़ाव का इंतज़ाम,सड़कों व पैदल रास्ते का पुनर्निर्माण कांग्रेस ने किया
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) October 20, 2017
6/n मोदीजी यह भी भूल गए की कांग्रेस सरकार ने केदारनाथ जी में मंदाकिनी व सरस्वती घाटों का पुनर्निर्माण तथा सभी मकानों का निर्माण भी कराया।
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) October 20, 2017
7/n मोदीजी भूल गए की कांग्रेस ने केदारनाथजी मंदिर के पुजारियों के मकानों का निर्माण शुरू किया व घोड़े/खच्चर/ताँगावालों को आजीविका शुरू करवाई
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) October 20, 2017
8/8 सच कहा है - ‘साँच को आँच नहीं’।
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) October 20, 2017
मोदीजी, बाबा सब जानते हैं।
ईश्वर की शरण में बड़बोली बातों व जुमलों से गुरेज़ करना चाहिए।#Kedarnath


