कांग्रेस की जेटली से बैंक नोट प्रेस में युवा बेरोज़गारों की भर्ती की मांग
कांग्रेस की मध्यप्रदेश की देवास इकाई ने वित मंत्री अरुण जेटली से यहां स्थित बैंक नोट प्रेस में युवा बेरोजगारों की भर्ती किए जाने की मांग की है।

देवास। कांग्रेस की मध्यप्रदेश की देवास इकाई ने वित मंत्री अरुण जेटली से यहां स्थित बैंक नोट प्रेस में युवा बेरोजगारों की भर्ती किए जाने की मांग की है।
कांग्रेस की देवास इकाई अध्यक्ष एम़ असलम ने कहा कि पिछले वर्ष नोटबंदी के दौरान बैंक नोट प्रेस को मिले नए नोट छापने के आर्डर को पूरा करने के लिए नोट प्रेस के रिटायर्ड कर्मचारियों को फिर से काम पर रखा गया था क्योंकि उस समय पूरे देश को नए नोटों की आवश्यकता थी और ऐसे में तत्काल व्यवस्था के तौर पर पुराने कर्मचारियों को रखा जाना उचित था ।
उन्होंने कहा कि इस बार फिर बैंक नोट प्रेस को बडी संख्या में नोट छापने का आर्डर मिला है और इसे पूरा करने के लिए बैंक नोट प्रेस में अतिरिक्त कर्मचारियों की आवश्यकता है।
ऐसे में बैंक नोट प्रेस में युवाओं की भर्ती होने से ज्यादा लाभ मिलेगा। कांग्रेस ने इस संदर्भ में जेटली को पत्र लिखकर मांग की है कि बैंक नोट प्रेस में रिटायर्ड कर्मचारियों की जगह बेरोजगार युवाओं को नौकरी पर रखा जाए।


