बालाघाट मामले के बीच कांग्रेस ने पूछे निर्वाचन आयोग से सवाल
मध्यप्रदेश के बालाघाट में पोस्टल बैलेट में कथित अनियमितताओं के बीच कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से कई सवाल किए हैं।

भोपाल। मध्यप्रदेश के बालाघाट में पोस्टल बैलेट में कथित अनियमितताओं के बीच कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से कई सवाल किए हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने कहा कि डाक मतपत्रों की गणना जब तीन दिसंबर को हेानी है तो बालाघाट में 27 नवंबर को स्ट्रांग रूम कैसे खोला गया।
उन्होंने कहा कि क्या इस कार्य के लिए चुनाव आयोग के ही निर्देश थे? उन्होंने कहा कि जिले के कलेक्टर कह रहे हैं कि कांग्रेस को कुछ कंफ्यूजन है तो फिर नोडल अफसर को निलंबित क्यों किया गया।
स्थानीय एसडीएम का यह कथन कि स्ट्रांग रूम सारे राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में रोज खुलता है, तो क्या यह आयोग के नियमों के अनुरूप है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस या अन्य विपक्षी दलों द्वारा करीब 350 से अधिक की गई विभिन्न प्रमाणिक शिकायतों पर आयोग ने अपनी निष्पक्षता साबित करते हुए एक के खिलाफ भी एक्शन क्यों नहीं लिया।


