कांग्रेस ने राहुल के अमेरीकी बयान की सराहना की
कांग्रेस ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयान की सराहना करते हुए आज कहा कि उन्होंने देश की इस समय की असलियत को दुनिया के समक्ष रखा है

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयान की सराहना करते हुए आज कहा कि उन्होंने देश की इस समय की असलियत को दुनिया के समक्ष रखा है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां पत्रकारों के सवालों पर कहा कि श्री गांधी ने देश की सही तस्वीर पेश की है। उन्होंने सच बोला है और वही सबके सामने रखा है।
देश में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है, पीट पीटकर हत्या की घटनाएं हो रही हैं तथा पूरे देश में असहिष्णुता का माहौल है और श्री गांधी ने यही बातें अमेरिका में बयां की हैं।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा श्री गांधी के बयान की आलाेचना किए जाने पर उन्होंने सवाल किया कि क्या पीटपीट कर हत्या करके असहिष्णुता का माहौल पैदा नही किया जा रहा है।
क्या मोदी सरकार लोकतांत्रिक संस्थानों पर हमला नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीयों को इस बारे में भी जानकारी होनी चाहिए।
प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि दुर्भाग्य से देश को एक ऐसे प्रधानमंत्री मिले हैं जो विदेश में जाकर देश की बुराई करते हैं और कहते है कि पहले भारत के लोगों को विदेश में अपने को भारतीय कहने में शर्म आती थी।
देश में ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो हत्यारों और बलात्कारियों को ‘फॉलो’ करते हैं।


