पीएम मोदी के 'बेल गाड़ी' पर कांग्रेस का जवाब, भाजपा है 'जेल गाड़ी'
चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो रही है

नई दिल्ली। चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो रही है। एक वार करता है तो दूसरा पलटवार करने में जरा भी नहीं चूंकता।
कल जैसे ही जयपुर में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस के नेताओं की जमानत पर चुटकी लेते हुए उसे बेल गाड़ी कहा तो वहीं आज कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए बीजेपी को जेल गाड़ी बता दिया।
कांग्रेस और बीजेपी में बेल और जेल को लेकर वॉकयुद्ध तेज हो गया है कल जहां पीएम मोदी कांग्रेस के लिए बेल गाड़ी ढूंढकर लाए, तो कांग्रेस ने भी आज बीजेपी को जेल गाड़ी पर सवार कर दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शकील अहमद ने ट्वीट कर कहा कि 'पीएम मोदी ने कांग्रेस को 'बेल गाड़ी' कहा है क्योंकि कांग्रेस के कुछ नेता जमानत पर हैं।
इस तर्क के हिसाब से उन्हें अपनी पार्टी बीजेपी को 'जेल गाड़ी' कहना चाहिए क्योंकि बीजेपी के दो राष्ट्रीय अध्यक्ष, मौजूदा और पूर्व, कोर्ट के आदेश पर जेल जा चुके हैं।
'बेल' हमेशा 'जेल' जाने से बेहतर है वहीं कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने पीएम पर बीजेपी के मुख्यमंत्रियों और नेताओं को भष्टाचार के मामलों में बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो इन सब मामलों की जांच कराकर सबको जेल भेजा जायेगा कोई भी बेल पर बाहर नहीं आएगा।
अभी तो चुनाव का बिगुल भी नहीं बजा कि उससे पहले ही कांग्रेस और बीजेपी में जेल और बेल का खेल शुरु हो गया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि...चुनाव आते-आते कांग्रेस और बीजेपी और क्या-क्या खेल खेलते हैं।


