मप्र में उपचुनाव के लिए घोषित किए कांग्रेस ने 3 और उम्मीदवार
मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने तीन और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है एक उम्मीदवार की घोषणा कांग्रेस पहले ही कर चुकी है

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने तीन और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है एक उम्मीदवार की घोषणा कांग्रेस पहले ही कर चुकी है इस तरह चारों स्थानों के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति के प्रभारी और मध्य प्रदेश के प्रभारी मुकुल वासनिक ने देश में होने वाले लोकसभा व विधानसभा के उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी की है उसमें मध्य प्रदेश के 3 उम्मीदवारों के नाम हैं।
मध्य प्रदेश में 3 विधानसभा रैगांव जोबट और पृथ्वीपुर के अलावा खंडवा संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव होना है। पृथ्वीपुर से कांग्रेस अपना उम्मीदवार नितेंद्र राठौर को पहले ही घोषित कर चुकी है वही आज खंडवा संसदीय क्षेत्र से राज नारायण सिंह पूर्णी को उम्मीदवार बनाया गया है तो वही रैगांव से कल्पना वर्मा और जोबट से महेश पटेल को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
खंडवा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रबल दावेदार पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने बीते रोज ही पारिवारिक कारणों से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था, अब उन्होंने उम्मीदवारी घोषित होने पर सभी उम्मीदवारों शुभकामनाएं साथ उपचुनाव में जीत का भरोसा जताया है।


