Top
Begin typing your search above and press return to search.

कांग्रेस ने मेघालय में जारी किया घोषणा पत्र

 कांग्रेस ने आज मेघालय के मतदाताओं से वादा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों के बाद यदि वह सत्ता में आएगी तो प्रत्येक जरूरतमंद परिवार के एक युवक को नौकरी या जीविकोपार्जन का साधन मुहैया कराएगी।

कांग्रेस ने मेघालय में जारी किया घोषणा पत्र
X

शिलांग। कांग्रेस ने आज मेघालय के मतदाताओं से वादा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों के बाद यदि वह सत्ता में आएगी तो प्रत्येक जरूरतमंद परिवार के एक युवक को नौकरी या जीविकोपार्जन का साधन मुहैया कराएगी। राज्य में इस महीने की 27 तारीख को मतदान होगा।

कांग्रेस महासचिव सी पी जोशी ने यहां पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया जिसमें तीन लाख नयी नौकरियों के अवसर सृजित करने का वादा किया गया है। इसमें युवाओं को डिजिटल उद्यमी बनाने के लिए नये डिजिटल कारोबार की शुरुआत करने भी एलान किया गया है।

जोशी ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ यहां घोषणापत्र जारी करते हुए कहा,“ हम नयी पारदर्शी और प्रभावी सार्वजनिक प्रणाली गठित करेंगे जो जन हितकारी शासन को सुनिश्चित करेगी।

कांग्रेस ने कहा कि वह राज्य के शिलांग, तुरा और जोवाई में महिलाओं के लिए विशेष बाजार स्थापित करेगी जहां सभी दुकानदार महिलाएं होंगी। पार्टी ने अनाथ बालिकाओं की शादी के लिए 15 हजार रुपये उपलब्ध कराने का भी वादा किया है ।

कांग्रेस ने पढ़ाई अधूरी छोड़ने वाले विद्यार्थियों पर खास ध्यान देने तथा युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए मानव संसाधान विकास पर विशेष पहल करने का वादा किया है।
कांग्रेस ने कहा है कि मेघालय-असम सीमा संबंधी विवादों का समाधान दोनों पक्षों को स्वीकार्य फार्मूले से करने का प्रयास किया जाएगा।

पार्टी ने कहा है कि अवैध प्रवासन के मामले में वह व्यापक एवं पुख्ता उपायों के जरिए सुनिश्चित करेगी कि राज्य का जनसांख्यिकीय संरचना बिगड़ने न पाए।

कांग्रेस ने कहा है कि किसी को भी कानून हाथ में लेकर राज्य की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पार्टी का कानून-व्यवस्था के मामले में वादा है, “राज्य में उग्रवादी हरकतों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ”

पार्टी ने किसानों की समस्याओं के बारे में कहा कि वह प्रत्येक छोटे और मध्यम श्रेणी के किसानों को बीज के लिए सहायता उपलब्ध कराएगी।

कांग्रेस ने वादा किया है कि मेघा स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत और परिवारों को लाया जाएगा जिससे इस योजना की सार्वभौमिकता सुनिश्चित की जा सके।

पार्टी ने शिलांग में आधुनिक प्रौद्योगिकी और उपकरणों से लैस मीडिया सेंटर स्थापित करने का वादा किया है जिससे पत्रकारों को समाचार संकलन और प्रेषण में आसानी हो सके। इससे पत्रकार आम जन तक आसानी पहुंच बनाने में कामयाब हो सकेंगे।

कांग्रेस ने सभी मौसम में यातायात की सुचारु व्यवस्था बनाये रखने में सहायक सड़कों के निर्माण का भी वादा किया है और दूरदराज के इलाकों तक सड़क संपर्क बढ़ाने का एलान किया है।

गरीबों को मकान बनाने में सहायता देने के साथ ही सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की भी घोषणा की गयी है। घोषणा पत्र में राज्य में निवेश के लिए प्रयास करने और सीमा हाट को बढ़ावा देने का वादा है।

पार्टी का घोषणापत्र तुरा में भी मुख्यमंत्री मुकुल संगमा की ओर से जारी किया जाएगा। जोवाई में इसे कांग्रेस सांसद विन्सेन्ट पाला जारी करेंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it