पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे का विरोध कर रहे कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे का विरोध कर रहे कांग्रेस और राष्ट्रीय छात्र संगठन(एनएसयूआई)के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने आज हिरासत में ले लिया

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे का विरोध कर रहे कांग्रेस और राष्ट्रीय छात्र संगठन(एनएसयूआई)के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने आज हिरासत में ले लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बीच भिलाई जाने वाली सड़कों पर "गो बैक मोदी" के नारे लिख रहे थे।उन्हे पुलिस ने मना किया तो नारेबाजी की और प्रदर्शन किया।
पुलिस ने एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा,कोमल अग्रवाल समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत लिया है।रायपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय को हिरासत में रखा गया है।राजधानी के आमानाका थाना क्षेत्र और भट्टी थाना क्षेत्र भिलाई में विरोध प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को रखा है।
कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मोदी एवं रमन सरकार बेरोजगारी रोकने, शिक्षा,भ्रष्टाचार और महिला सुरक्षा हर मामले में असफल साबित हुई है।


