कांग्रेस और जेडीएस ने अपवित्र गठबंधन किया: अमित शाह
भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जनादेश कांग्रेस के खिलाफ था और उसने सरकार बनाने के लिए जनता दल (एस) के साथ अपवित्र गठबंधन किया है

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जनादेश कांग्रेस के खिलाफ था और उसने सरकार बनाने के लिए जनता दल (एस) के साथ अपवित्र गठबंधन किया है ।
Congress crossed all limits in Karnataka elections. JD(S) formed an alliance with Congress against the people's mandate. This is an 'unholy alliance' : Shri @AmitShah #ShahSlamsUnholyAlliance pic.twitter.com/jfss27ImcL
— BJP (@BJP4India) May 21, 2018
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चुनाव में जनता ने कांग्रेस को नकार दिया और उसकी सीों 122 से घटकर 78 पर सिमट गयी । उसके मुख्यमंत्री सिद्धरमैया एक सीट पर हार गये और एक सीट पर बहुत ही कम मतों जीत पाये । इसके अलावा उनके आधे मंत्री भी हार गये । दूसरी ओर भाजपा की सीट 40 से बढकर 104 हो गयी और वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी ।
कर्नाटक में कांग्रेस की 122 सीटों से घटकर 78 हो गई हैं, उनके आधे से ज्यादा मंत्री चुनाव हार गए, उनके मुख्यमंत्री तक हार गए फिर भी वो जश्न मना रहें है, कांग्रेस पार्टी के नेताओं को बताना चाहिए कि वो कर्नाटक में किस बात का जश्न मना रहें है : श्री अमित शाह #ShahSlamsUnholyAlliance pic.twitter.com/6nJfsuCw4B
— BJP (@BJP4India) May 21, 2018
Congress crossed all limits in Karnataka elections. JD(S) formed an alliance with Congress against the people's mandate. This is an 'unholy alliance' : Shri @AmitShah #ShahSlamsUnholyAlliance pic.twitter.com/jfss27ImcL
— BJP (@BJP4India) May 21, 2018
भाजपा के सरकार बनाने का दावा करने पर उठे सवालों पर उन्होंने कहा कि जब किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं था तो क्या वहां फिर से चुनाव कराया जाता। भाजपा ने सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने का दावा किया और यदि ऐसा नहीं करती तो यह जनादेश के खिलाफ होता । इसमें कुछ भी अनुचित नहीं था ।
कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ा दल बनकर उभरी है। कर्नाटक में हमारी पार्टी के वोट शेयर में भारी बढ़ोत्तरी हुई है : श्री अमित शाह #ShahSlamsUnholyAlliance pic.twitter.com/7JH64FCgdK
— BJP (@BJP4India) May 21, 2018
शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और जनता दल (एस) ने अपने विधायकों को होटल में बंधक बनाकर रखा । उन्हें जनता से मिलने तक नहीं दिया । उन्हें जनता से मिलने दिया जाता तो विश्वास मत का परिणाम कुछ और होता । जनता इन विधायकों को बता देती कि उन्हें कहां वोट डालना है ।
उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस किस बात का जश्न मना रही है । क्या वह सीटें घटने , आधे मंत्रियों के हारने , कई सीटों पर उम्मीदवारों की जमानतें जब्त होने और पार्टी ‘तीन पी’ पंजाब , पुड्डुचेरी और परिवार तक सिमटने जश्न मना रही है ।


