कांग्रेस और भाजपा एक सिक्के के दो पहलू: मायावती
लोकसभा चुनाव से पहले अल्पसंख्यकों को रिझाने की कवायद में जुटी मायावती ने कांग्रेस और भाजपा को एक सिक्के के दो पहलू करार देते हुये मुसलमानो से दोनो दलों से सावधान रहने की अपील की है

लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले अल्पसंख्यकों को रिझाने की कवायद में जुटी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को एक सिक्के के दो पहलू करार देते हुये मुसलमानो से दोनो दलों से सावधान रहने की अपील की है।
मायावती ने आज ट्वीट किया “ मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने पूर्ववर्ती भाजपा की तरह गोहत्या के शक में मुसलमानों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत बर्बर कार्रवाई की जबकि अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (अमुवि) के 14 छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया। ”
Congress govt in MP like BJP slapped atrocious NSA against Muslims for cow slaughter. Now the UP BJP govt booked 14 AMU students under notorious sedition charges. Both are example of state terror & condemnable. People should decide what is difference between the cong & BJP govt?
— Mayawati (@Mayawati) February 14, 2019
उन्होने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि कांग्रेस और भाजपा का रवैया अल्पसंख्यकों के प्रति कैसा है। दोनों ही दलों ने आतंक फैलाने का काम किया जिसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है। अब लोगों को फैसला करना चाहिये कि दोनों सरकारों में क्या अन्तर है।
यहां दिलचस्प है कि बसपा ने मध्य प्रदेश की कांग्रेस शासित सरकार को समर्थन दिया है हालांकि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ मिलकर लड़ने का फैसला करने वाली सुश्री मायावती कई मौकों पर कांग्रेस की नीतियों पर प्रहार करती रही है।


