कांग्रेस और भाजपा ने मेवाड़ की 18 सीटों पर कभी नहीं दी महिलाओं को टिकट
दोनों प्रमुख राष्ट्रीय दलों कांग्रेस और भाजपा ने संभाग की 28 में से मात्र चार सीटों पर महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया है

उदयपुर। राजस्थान में आदिवासी बहुल उदयपुर संभाग की 18 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने कभी महिला प्रत्याशियों को टिकट नहीं दिया, जबकि 12 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने का अवसर मिला।
अंचल के उदयपुर, बांसवाडा, डूंगरपुर, प्रतापगढ, चित्तौडगढ एवं राजसमंद जिलों में महिला मतदाताओं की औसत संख्या 47 प्रतिशत हैं।
जिसमें तीन गिरिजा व्यास(उदयपुर), कांता भील (गढ़ी-बांसवाड़ा) तथा मंजूलादेवी रोत (चौरासी-डूंगरपुर) कांग्रेस की तथा भाजपा की एक मात्र महिला प्रत्याशी किरन माहेश्वरी (राजसमंद) हैं।
उदयपुर जिले की खेरवाडा, झाडोल, गोगुन्दा, वल्लभनगर, मावली, सराडा, बांसवाडा जिले की बांसवाडा, कुशलगढ, घाटोल, बागीदौरा, प्रतापगढ जिले की प्रतापगढ, धरियावद, चित्तौडगढ जिले की कपासन, बेगूं, गंगरार एवं राजसमंद जिले में भीम, कुंभलगढ और नाथद्वारा ऐसी विधानसभा सीटें हैं जहां पर दोनों प्रमुख दलों ने महिला प्रत्याशियों को कभी चुनाव लड़ने का अवसर नहीं दिया।


