यूपी में सपा-कांग्रेस का चुनावी गठबंधन, 298 पर सपा और 105 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस
आखिरकार अब उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर मुहर लग ही गई । सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम और यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया

आखिरकार अब उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर मुहर लग ही गई । सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम और यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया है।
इसी के साथ ही साफ हो गया है कि कांग्रेस य़ूपी में 105 और एसपी 298 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। गठबंधन का ऐलान करते हुए सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए दोनों दल साथ आए हैं। और इसी के साथ ही अब पिछले कुछ दिनों से जारी रस्साकशी खत्म हो गई है और दोनों ही पार्टिंया मिलकर विधानसभा चुनाव में उतर रही हैं।
आपको बता दें कि कई दौर की मीटिंग और माथापच्ची के बाद यह फैसला हुआ है। कल तक सस्पेंस बना हुआ था कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन होगा भी या नहीं। क्योंकि एसपी नेता नरेश अग्रवाल और किरनमय नंदा की तरफ से ऐसे बयान सामने आए थे कि अखिलेश ने कांग्रेस को सौ सीटों का ऑफर दिया है लेकिन कांग्रेस 120 सीटों पर अड़ी हुई है। यहां तक कि ये भी कहा जा रहा था कि कांग्रेस की जिद की वजह से गठबंधन नहीं हो पाएगा।
इस बीच बात बिगड़ती देख खुद प्रियंका गांधी और बाद में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी इस मामले में दखल दिया। बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अखिलेश यादव से फोन पर बात की।
इस दौरान दोनों के बीच कांग्रेस को 105 सीटे देने के फॉर्मूले पर सहमति बनी है।


