कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया उपहार देकर भीड़ जुटाने का आरोप
कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने भारतीय जनता पार्टी पर अपने आयोजनों में उपहार देकर भीड़ जुटाने का आरोप लगाया

भोपाल। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने भारतीय जनता पार्टी पर अपने आयोजनों में उपहार देकर भीड़ जुटाने का आरोप लगाया है।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि भाजपा की यात्राओं, आयोजनों में पहले सरकारी भीड़ होती थी और अब उपहारों का लालच देकर भीड़ बुलायी जा रही है। ग्वालियर में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व मंत्री माया सिंह की उपस्थिति वाले आयोजन में उपहारों का लालच देकर बुलायी भीड़ ने कुछ नहीं मिलने पर तोड़फोड़ की।
प्रदेश के ग्वालियर में कल मंत्री श्रीमती माया सिंह की मौजूदगी वाले एक कार्यक्रम में अायोजन के बाद महिलाओं के बीच बैग बांटे जाने के दौरान जम कर धक्कामुक्की हुई। आरोप है कि आयोजन के दौरान उपहार हवा में उछाले गए, जिसके बाद महिलाओं के बीच धक्कामुक्की के साथ ही जम कर हंगामा हुआ।


