कांग्रेस ने मोदी पर लगाया देश की सुरक्षा से समझौता करने का आरोप
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर देश की सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि पिछले 40 माह में 102 बड़े आतंकवादी हमले हो चुके हैं

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर देश की सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि पिछले 40 माह में 102 बड़े आतंकवादी हमले हो चुके हैं, लेकिन सरकार सिर्फ टेलीविजन पर दिखावा कर रही है और इन्हें रोकने में नाकाम रही है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां जारी एक बयान में कहा कि मोदी सरकार के 40 माह के शासन में गुरदासपुर, पठानकोट, उरी, नागरोटा, साम्बा, कुपवाड़ा तथा श्रीनगर में सैन्य और सुरक्षा बलों के प्रतिष्ठानों पर बड़े आतंकवादी हमले हो चुके हैं, लेकिन सरकार इन्हें रोक नहीं पा रही है।
उन्होंने इस हमले को देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताते हुए आरोप लगाया कि सरकार इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठा रही है और देश की सुरक्षा के साथ समझौता कर रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से देश में 102 बड़े आतंकवादी हमले हो चुके हैं।
इन हमलों में हमारे सुरक्षा बलों के 253 जवान शहीद हुए हैं और 124 नागरिक मारे गए हैं।
इस दौरान कई जवान तथा लोग घायल हुए हैं और संपत्ति का बड़ा नुकसान हुआ है।
प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह से एक के बाद एक बड़ा और खासकार सैन्य प्रतिष्ठानों पर आतंकवादी हमले हो रहे हैं उनसे साबित हो गया है कि आतंकवादियों से देश की सुरक्षा खतरे में है।
आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करना अब पर्याप्त नहीं रह गया है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनकी सरकार को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।


