मोदी सिविल सर्विस परीक्षा पास करने वाले युवाओं को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को सिविल सर्विस की परीक्षा उर्तीण करने वाले नौजवानों को बधाई देते हुए इस परीक्षा में पास नहीं होने वाले युवाओं को भी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को सिविल सर्विस की परीक्षा उर्तीण करने वाले नौजवानों को बधाई देते हुए इस परीक्षा में पास नहीं होने वाले युवाओं को भी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
श्री मोदी ने आज ट्वीट किया, ”सिविल सर्विस की परीक्षा उर्तीण करने वाले नौजवानों को बधाई। आगे एक फलदायी और संतोषजनक करियर के लिए मेरी शुभकामनाएं। यह देश की सेवा करने और लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का एक बहुत ही रोमांचक समय है।”
एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने सिविल सर्विस की परीक्षा पास नहीं कर पाने वाले नौजवानों की हौसलाफजाई करते हुए कहा, ”मैं उन लोगों की निराशा को समझता हूं जो सिविल सेवा परीक्षा में सफल नहीं हो सके। उन्हें न केवल लाभ उठाने के और अवसर मिलेंगे बल्कि भारत आपके कौशल और ताकत को प्रदर्शित करने के लिए कई विकल्प भी प्रदान करता है। आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं।


