सभी चिकित्सकों को ‘डॉक्टर्स डे’ की बधाई: हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने महान चिकित्सक एवं पश्चिम बंगाल के द्वितीय मुख्यमंत्री डॉ. बिधानचंद्र राय की स्मृति में मनाये जाने वाले राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस

नयी दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने महान चिकित्सक एवं पश्चिम बंगाल के द्वितीय मुख्यमंत्री डॉ. बिधानचंद्र राय की स्मृति में मनाये जाने वाले राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर बुधवार को देश के समस्त चिकित्सकों को हार्दिक बधाई दी।
डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर अपने बधाई संदेश में कहा कि भारत रत्न डॉ बिधानचंद्र का मानना था कि स्वराज एक सपना ही रहेगा, जब तक लोग स्वस्थ और मजबूत नहीं होंगे।
महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के द्वितीय CM भारत रत्न डॉ. बिधानचंद्र राय जी की स्मृति में मनाए जाने वाले #NationalDoctorsDay2020 के अवसर पर समस्त चिकित्सकों को हार्दिक बधाई।
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) July 1, 2020
उनका मानना था कि स्वराज एक सपना ही रहेगा, जब तक लोग स्वस्थ व मज़बूत नहीं होंगे।@MoHFW_INDIA @PMOIndia pic.twitter.com/rbH2VbSgES
डॉ. बिधानचंद्र राय जी ने इसी सोच के साथ कई अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज की नींव रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) July 1, 2020
इसके अलावा उन्होंने लोकहित के अनेक कार्य किए। चिकित्सा क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों को देश कभी नहीं भुला सकता।@PMOIndia @IMAIndiaOrg
उन्होंने कहा कि डॉ बिधानचंद्र राय जी ने इसी सोच के साथ कई अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों की नींव रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके अलावा लोकहित में उन्होंने अनके कार्य किए। चिकित्सा क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों को देश कभी नहीं भुला सकता।


