सिक्किम के स्थापना दिवस पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दी बधाई
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सिक्किम स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी

नयी दिल्ली । उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सिक्किम स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी है।
उपराष्ट्रपति नायडू ने रविवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि राष्ट्र के निर्माण में सिक्किम का योगदान महत्वपूर्ण है और राज्य ने जैविक कृषि की राह दिखाई है।
सिक्किम के राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं ! सिक्किम को प्राकृतिक वैभव का वरदान प्राप्त है। प्रदेश ने प्रकृति सम्मत जीवन शैली और जैविक कृषि के क्षेत्र में देश को राह दिखाई है। प्रदेश के निवासियों के स्वस्थ और उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
— Vice President of India (@VPSecretariat) May 16, 2021
उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा, “सिक्किम स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं। स्वस्थ और समृद्ध सिक्किम के लिए मेरी कामना है।”
Warm wishes to the people of Sikkim on their Statehood Day.
— Vice President of India (@VPSecretariat) May 16, 2021
The scenic state has contributed to our national progress on many fronts and shown us the way in leading an organic lifestyle.
My best wishes for a healthy and prosperous Sikkim.#SikkimFoundationDay
उन्होंने कहा कि सिक्किम ने देश की प्रगति में कई मोर्चों पर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।


