Top
Begin typing your search above and press return to search.

हमीरपुर जिले में कोरोना पाजिटिव के नये मामले की पुष्टि

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के उपमंडल बड़सर के बिझड़ी इलाके में कोरोना पॉजिटिव का नया मामला सामने आने के साथ कुल पाजिटिव मामलों की संख्या 47 हो गयी है तथा कुल एक्टिव मामले सात हैं ।

हमीरपुर जिले में कोरोना पाजिटिव के नये मामले की पुष्टि
X

शिमला । हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के उपमंडल बड़सर के बिझड़ी इलाके में कोरोना पॉजिटिव का नया मामला सामने आने के साथ कुल पाजिटिव मामलों की संख्या 47 हो गयी है तथा कुल एक्टिव मामले सात हैं ।

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुये आज यहां बताया कि उक्त व्यक्ति अपने परिवार के साथ 29 अप्रैल को दिल्ली से लौटा था। लक्षण पाए जाने पर इस व्यक्ति के सैंपल टांडा मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजे गए थे, जिसके बाद व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और अब उसे चैरिटेबल अस्पताल भोटा में शिफ्ट कर दिया गया है।

श्री ठाकुर ने बताया कि पाजिटिव व्यक्ति के परिवार में 10 सदस्य है और पांच अन्य लोग प्राईमरी कांटेक्ट में आए हैं, जबकि 18 लोग सेंकेडरी कांटेक्ट में आए हैं इन सभी के सैंपल लिए गए है। इसके बाद क्षेत्र को सील कर दिया गया है।

उल्लखेनीय हे कि हमीरपुर जिला में 17 अप्रैल को दो मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आए थे, वे दोनों ही स्वस्थ हो चुके हैं जिसके बाद हमीरपुर जिला कोरोना फ्री हो गया था लेकिन अब नया मामला सामने आने से इलाके को सील कर दिया गया है।

राज्य में कुल 17492 लोगों को निगरानी में रखा गया हैं। 6970 लोगों ने 28 दिन की निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है और वह स्वस्थ है। अब तक कुल 9005 लोगों की कोरोना जांच हो गई हैं , जिनमें से 8833 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव आई है। राज्य में कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 34 लोग स्वस्थ हुए हैं। अभी विभिन्न अस्पतालों में सात मरीज उपचाराधीन हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it