तेलंगाना में एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के सरकारी गांधी अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज के पूरी तरह से स्वस्थ हो कर घर लौटने के ठीक अगले दिन आज एक और व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई

हैदराबाद । तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के सरकारी गांधी अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज के पूरी तरह से स्वस्थ हो कर घर लौटने के ठीक अगले दिन आज एक और व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने विधानसभा में कोरोना वायरस पर हुई चर्चा के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दो और लोगों के रक्त नमूने जांच के लिए पुणे के राष्ट्रीय वायरोलॉजी संस्थान भेजे गये हैं।
राव ने कहा कि जिस व्यक्ति में कोरोना वायरस के संंक्रमण की पुष्टि हुई है, उसने इटली की यात्रा की थी। उस संक्रमित व्यक्ति को इलाज के लिए गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना वायरस के फैलाव को राेकने के लिए सभी आवश्यक उपाय एवं कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों की वायरस की रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक जारी है।
उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में सिनेमा हॉल, मॉल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अस्थाई रोक लगायी गयी है। उच्च स्तरीय बैठक के बाद आज शाम मंत्रिमंडल की बैठक में कोरोना को लेकर उठाये जाने वाले कदमों को अंतिम रूप दिया जाएगा।


