Top
Begin typing your search above and press return to search.

सहकारी बैंकों में बढ़ा लोगों का विश्वास : रामप्रताप

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) की पंडरी शाखा का नवीनीकरण का लोकार्पण रामप्रताप सिंह, अध्यक्ष वनोषधि बोर्ड, छत्तीसगढ़ के द्वारा किया गया

सहकारी बैंकों में बढ़ा लोगों का विश्वास : रामप्रताप
X

अपेक्स बैंक की नवीनीकृत पंडरी शाखा का लोकार्पण

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) की पंडरी शाखा का नवीनीकरण का लोकार्पण रामप्रताप सिंह, अध्यक्ष वनोषधि बोर्ड, छत्तीसगढ़ के द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्राहक सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामप्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश की सहकारी बैंकों के प्रति साख एवं विश्वसनियता में वृद्धि हुई है।

अपेक्स बैंक के शाखाओं का विस्तार प्रदेश के सुदूर अंचल जशपुर एवं रायगढ़ जिले में होने से ग्राहको को सुविधा मिलेगी साथ ही कृषि सेवा में विस्तार होगा। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जो ब्याज रहित कृषि ऋण किसानों को इन सहकारी बैकों के जरिये उपलब्ध करा रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपेक्स बैंक के अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि पंडरी शाखा नवीन साज-सज्जा एवं वातानुकूलित सुविधा के साथ ग्राहकों को समर्पित है। ग्राहक सेवा हमारे लिए सर्वोपरि है।

बजाज ने बैंक की आगामी कार्ययोजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि चालू खरीफ वर्ष में 3800 करोड़ कृषि ऋण बांटने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 1556 करोड़ का कृषि ऋण बांटा जा चुका है।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के मंशानुरूप बैंक द्वारा डिजीटल इंडिया को प्रभावशील किया जा रहा है, जिसके तहत 10 लाख रूपे केसीसी कार्ड किसानों को आबंटित कर दिया गया है एवं सहकारी बैकों की शाखाओं के बैंकिंग कार्यप्रणाली को पूर्णत: कम्पयूटरीकृत किया जा चुका है। इस अवसर पर पंडरी शाखा के हितग्राहियों के चालू खाता खोले गए, एफडीआर जमा किया गया एवं।2 लाख के आवास ऋण की स्वीकृति पत्र प्रदाय किया गया साथ ही 50 लाख के मार्डगेज लोन की स्वीकृति प्रदान की गई है। स

मारोह के शुभारंभ में शाखा पंडरी के शाखा प्रबंधक अजय भगत द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। पंडरी शाखा के माध्यम चालू वर्ष में 12 करोड़ का ऋण वितरण अपने हितग्राहियों को किया है। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक महामंडेलेश्वर सुरेशानंद, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक किशोर महानंद, पार्षद मनोज प्रजापति, जितेन्द्र धुरन्धर, श्याम चॉवला, योगी अग्रवाल, बलवंत राव गायकवाड, माखन सिंह धु्रव, अरूण श्याम राव जी, शिव जलम दुबे, आजाद गुर्जर उपस्थित रहे। साथ ही अपेक्स बैंक के प्रभारी प्रबंध संचालक एल.के.चैधरी, सहायक महाप्रबंधक ए.के.पुरोहित, ओएसडी अनुप अग्रवाल, एस.के.जोशी, प्रबंधक गुंजार सिंह ठाकुर, शाखा प्रबंधक शारदा चैक सीपी ब्यास, शाखा प्रबंधक भिलाई ए.के.लहरे, जिला सहकारी बैंक बिलासपुर सीईओ अभिषेक तिवारी, प्रबंधक डी.आर.वाघमारे, प्रभाकर कांत यादव एवं बड़ी संख्या में अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it