सार्वजनिक पुस्तकालयों के कायाकल्प पर सम्मेलन
इंडियन पब्लिक लाइब्रेरी मूवमेंट और नास्कॉम फाउंडेशन द्वारा तीसरी इंडियन पब्लिक लाइब्रेरीज़ कांफ्रेंस का आयोजन अक्टूबर के पहले सप्ताह में किया जाएगा

नई दिल्ली। इंडियन पब्लिक लाइब्रेरी मूवमेंट और नास्कॉम फाउंडेशन द्वारा तीसरी इंडियन पब्लिक लाइब्रेरीज़ कांफ्रेंस का आयोजन अक्टूबर के पहले सप्ताह में किया जाएगा। राजधानी के इंडिया हैबिटेट सेंटर में केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा इस सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे और सम्मेलन में सार्वजनिक पुस्तकालयों से जुड़े 400 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। इनमें पुस्तकालय कर्मी, नीति निर्माता, योजनाकार, कॉर्पोरेट फाउंडेशन के प्रतिनिधि, पुस्तकालय व सूचना विज्ञान के छात्र तथा देश-विदेश के चुनिन्दा प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
भारतीय जन पुस्तकालय अभियान, बिल एवं मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की वैश्विक पुस्तकालय पहल के सहयोग से भारत में यह अभियान शुरू हुआ है, यह अभियान सार्वजनिक पुस्तकालयों को जीवंत और समाज के हर वर्ग के लिए उपयोगी संस्थानों में बदलने की दिशा में प्रयासरत है।
अभियान के बारे में जानकारी देते हुए नास्कॉम फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीकांत सिन्हा ने कहा, भारतीय जन पुस्तकालय अभियान हमारे दिलों के करीब है।


