एनटीपीसी मे राख उपयोगिता पर सम्मेलन
एनटीपीसी सीपत परियोजना द्वारा ईंट निर्माताओं हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रतनपुर में सम्मन्न हुआ।

बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत परियोजना द्वारा ईंट निर्माताओं हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रतनपुर में सम्मन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ, मुख्य अतिथि असीम कुमार सामंत, समूह महाप्रबंधक एनटीपीसी सीपत एवं विशिष्ट अतिथि डॉ श्रीमती अनीता सावंत, क्षेत्रीय अधिकारी छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल की उपस्थिति में हुआ। डॉ. श्रीमती अनीता सावंत, क्षेत्रीय अधिकारी छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने प्रतिभागियों को पर्यावरण नियमों के अनुसार ऐश उपयोगिता की महत्वता के विषय में बताया एवं सभी लाल ईंट निर्माताओं को फ्लाई ऐश ब्रिक निर्माण की दिशा में आगे आकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहने तथा ईंट बनाने में फ्लाई ऐश का उपयोग करने की अपील की।
साथ उन्होने बताया की ऐश अब वेस्ट नहीं सम्मदा है और ऐसे हर उपयोगी वेस्ट का सही इस्तेमाल कर पर्यावरण का संरक्षण करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। डॉ. सावंत ने ऐश उपयोगिता जैसे ज्वलंत विषय हेतु जागरुकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजन करने के लिए एनटीपीसी सीपत की सराहना की। कार्यक्रम में एनटीपीसी सीपत के समूह महाप्रबंधक असीम कुमार सामंत ने राख उपयोगिता के नए आयोमों को बताते हुए, ईंट निर्मातायों को फ्लाई ऐश एवं पोंड ऐश का उपयोग करने की अपील की एवं सभी संभव सहायता हेतु आश्वासन दिया।
श्री सामंत ने वर्तमान परिद्श्य में चूँकी ऊर्जा सबकी आवश्यकता है इसलिये दसके उत्पादन के दौरानहोने वाले पर्यावरण क्षति को वहन करने हेतु पर्यावरण संरक्षण के सतत प्रयास करना भी हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। परिचर्चा के दौरान ईंट निर्मातायों को ईंट गुणवता सुधार हेतु ऐश का उपयोग एवं लाल ईंट में ऐश के इस्तेमाल हेतु आवश्यक तकनीकी जानकारी साझा की तथा राख उपयोगिता हेतु एनटीपीसी द्वारा किया जा रहे नए प्रयास क्षेत्रों की जानकारी दी।


