कन्फेडरेशंस कप : ब्रावो के शानदार प्रदर्शन से फाइनल में चिली
गोलकीपर क्लाडियो ब्रावो के शानदार प्रदर्शन के दम पर चिली ने पुर्तगाल को पेनाल्टी शूटआउट में मात देकर कन्फेडरेशंस कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है
कजान। गोलकीपर क्लाडियो ब्रावो के शानदार प्रदर्शन के दम पर चिली ने पुर्तगाल को पेनाल्टी शूटआउट में मात देकर कन्फेडरेशंस कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार रात खेले गए सेमीफाइनल मैच में निर्धारित समय तक मैच के गोलरहित रहने के कारण दोनों टीमों को तीन-तीन पेनाल्टी शूटआउट का मौका दिया गया, जिसमें चिली ने पुर्तगाल को 3-0 से मात दी।
मैच के पहले और दूसरे हाफ में दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं दागा गया। इसके बाद दोनों टीमों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया, लेकिन कोई परिणाम न निकलने के कारण यह मैच पेनाल्टी शूटआउट तक पहुंचा।
चिली की ओर से पेनाल्टी शूटआउट में गोल दागने आए आर्तुरो विडाल, चार्ल्स अरानगुएज और एलेक्सिस सांचेज ने सभी गोल सफलतापूर्वक पुर्तगाल के पाले में पहुंचाए।पुर्तगाल की ओर से पेनाल्टी पर गोल करने आए रिकाडरे क्वारेस्मा, जोआओ मोटिन्हो और नानी के गोल को गोलकीपर ब्रावो ने नेट के अंदर नहीं पहुंचने दिया और तीनों कोशिशों को नाकाम करते हुए चिली को 3-0 से जीत दिलाई।
कन्फेडरेशंस कप के फाइनल में चिली का सामना अब जर्मनी और मेक्सिको के बीच खेले जाने वाले एक अन्य सेमीफाइनल मैच की विजेता टीम से होगा।


