स्वच्छ भारत अभियान पर कार्यशाला का आयोजन
दिल्ली एनसीआर स्थित राजनगर एक्सेटेंशन में फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ने अनोखी पहल करते हुए जाने-माने रियल एस्टेट डेवलपर के डब्ल्यू ग्रुप द्वारा प्रायोजित स्वच्छ भारत

गाजियाबाद। दिल्ली एनसीआर स्थित राजनगर एक्सेटेंशन में फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (ए.ओ.ए) ने अनोखी पहल करते हुए जाने-माने रियल एस्टेट डेवलपर के डब्ल्यू ग्रुप द्वारा प्रायोजित स्वच्छ भारत अभियान कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का आयोजन के डब्ल्यू ग्रुप द्वारा निर्मित भव्य, विशाल एवं बहुमंजिली रिहाईशी परियोजना के डब्ल्यू सृष्टि स्थित क्लब 2 में किया गया।
इस आयोजन में चंद्र प्रकाश सिंह (नगर आयुक्त)मुख्य अतिथि थे एवं प्रेम रंजन सिंह, आईएएस (एसडीएम सदर),मनीषा सिंह, पीपीएस (सी.ओ. सिटी प्रथम), अरूण कुमार गुप्त(संयुक्त नगर आयुक्त), अरुण कुमार मिश्रा (नोडल अधिकारी), सुधीर शर्मा (कर अधीक्षक) तथा गजेंद्र कुमार (कर अधिक्षक) विशिष्ट अतिथि थे। इनके अलावा बड़ी संख्या में राजनगर एक्सटेंशन के लोगों एवं के डब्ल्यू सृष्टि सोसाईटी के निवासियों नें भी इस स्वच्छता अभियान में शिरकत की। गाजियाबाद को स्मार्ट सिटी में बदलने की दिशा में चल रहे प्रयासों को गति देना इसअभियान का मुख्य उद्देश्य था। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकार द्वारा जारी किए गए स्वच्छता मोहुआ मोबाईल ऐप को डाउनलोड कराया गया।
गौरतलब है कि इस स्वच्छता ऐप को शहरी विकास और आवास मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है। स्वच्छभारत अभियान के तहत सरकार द्वारा शहर को स्वच्छ बनाने के लिए यह ऐप बनाया गया है। इस ऐप के माध्यम से अपने घर बैठे मोबाइल सेस्वच्छता से संबंधित शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। स्वच्छता ऐप में दर्ज होने वाली समस्त शिकायतों का समय सीमा में निस्तारण करने का जिम्मा नगर परिषद को दिया गया है। इस स्वच्छता ऐप के द्वारा कचरे के ढेर से संबंधित, कचरे की गाड़ी, ऑटो टीपर नहीं आने पर कचरे का डिब्बा खाली नही होने पर झाडू नही लगने पर सामुदायिक सार्वजनिक शौचालयों के साफ नहीं होने, आउटमेंट अवरुप होने पर पानी नहीं होने पर प्रकाश व्यवस्था नहीं होने इत्यादि की शिकायतें दर्ज करवाई जा सकती है।
इस कार्यशाला में शिरकत करते हुए मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश सिंह, नगर आयुक्त ने कहा कि के डब्ल्यू ग्रुप तथा फेडरेशन ऑफ़ राजनगर एक्सटेंशनअपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (ए.ओ.ए) द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और गाजियाबाद को सही अर्थों में स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में किया गया यह प्रयास बेहद सराहनीय है। हमें उम्मीद है कि इस अभियान द्वारा राजनगर एक्सटेंशन के आस-पास के क्षेत्रों में भी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सकेगा।
इस अवसर पर पंकज कुमार जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, के डब्ल्यू ग्रुप ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हम आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने की भावना से प्रेरित हैं।
हमें उम्मीद है कि इस स्वच्छता ऐप के द्वारा राजनगर एक्सटेंशन के निवासियों सहित शहर के सभी लोग लाभान्वित होंगे।"गौरतलब है कि के डब्ल्यू ग्रुप ने के डब्ल्यू सृष्टि फेज-1को समय पर डिलिवर किया है और इस प्रकार एक कीर्तिमान स्थापित किया है। इसी परियोजना का दूसरा चरण भी पजेशन की ओर अग्रसर है।के डब्ल्यू सृष्टि परियोजना के द्वारा के डब्ल्यू ग्रुप ने गाजियाबाद और ख़ासतौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को एक बेहतरीन लाईफस्टाईल देने का प्रयास किया है। के डब्ल्यू ग्रुप दिल्ली एन सी आर सहित पूरे देश में अपने हाई क्वालिटी कंस्ट्रक्शन एवं टाईमली डिलिवरी के लिए प्रसिद्ध है।के डब्ल्यू ग्रुप इसी प्रकार से के डब्ल्यू सृष्टि सोसाईटी में अपने ग्राहकों के साथ मिलकर नियमित रूप से सभी त्योहार भी पूरे हर्षोल्लास के साथ बड़े पैमाने पर रंगा-रंग कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ मनाता है। के डब्ल्यू ग्रुप दिल से अपने ग्राहकों की कद्र करता है और उनके सुख-दुख में हमेशा उनके साथ होने का एहसास दिलाने के लिए ही समय-समय पर कई तरह के कल्याणकारी आयोजन भी करता रहता है और निवासियों के वेलफेयर के लिए किए गए अपने प्रयासों द्वारा रियल स्टेट सेक्टर में कई मिसाल प्रस्तुत कर चुका है।


