सफाई कामगारों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन
शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के माध्यम से सफाई कामगारों की स्वास्थ्य सुविधा हेतु नाक कान गला चर्म, नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गयी

रायपुर। नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव, आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के आदेशानुसार आज नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 7 कार्यालय परिसर में जोन 7 के नियमित एवं प्लेसमेंट स्थापना के सफाई कामगारों के स्वास्थ्य सुरक्षा हितार्थ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय एवं श्रम कार्यालय के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया।
शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के माध्यम से सफाई कामगारों की स्वास्थ्य सुविधा हेतु नाक कान गला चर्म, नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गयी। आज जोन 7 में लगाये गये स्वास्थ्य परीक्षण षिविर में पहुंचकर नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी ने प्रषासनिक व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन जोन 7 के संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया।
आयुक्त ने षिविर में संबंधितों को षिविर में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों के स्टाक के साथ सफाई कामगारों का स्वास्थ्य परीक्षण करने की प्रषासनिक व्यवस्था पूर्व निष्चित करने निर्देषित किया एवं सभी सफाई कामगारों को स्वास्थ्य परीक्षण षिविर का लाभ दिलवाना सुनिष्चित करने कहा।
आज के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में चिकित्सक डॉक्टर जागेश वर्मा, नेत्र सहायक श्री पंकज पाण्डेय, स्टाफ नर्स सुश्री प्रीति सारंग, एमपीडब्ल्यू श्री नेहरू लाल कुर्रे, आयुष्मान कार्ड हेतु श्री शेख सिकंदर, श्रम कार्ड हेतु श्री रवि गिलहरे ने ड्यूटी पर रहकर अपनी सेवाएं दीं।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 242 सफाई कामगारों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर चिकित्सकों ने उन्हें जीवन में स्वस्थ रहने उपयोगी चिकित्सकीय परामर्श एवं दवाइयां दीं। 30 सफाई कामगारों ने नेत्र परीक्षण करवाया। 80 सफाई कामगारों ने बी.पी. शुगर परीक्षण करवाया ।
शिविर में पात्रता अनुसार 7 सफाई कामगारों को श्रम कार्ड एवं 36 सफाई कामगारों को आयुष्मान कार्ड बनाकर दिये गये। एमएमयू में 89 सफाई कामगारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इसी क्रम में नियमित एवं प्लेसमेन्ट सफाई कामगारों के स्वास्थ्य सुरक्षा हितार्थ नगर पालिक निगम जोन 8 में 20 जनवरी, जोन 9 में 23 जनवरी, जोन 10 में 24 जनवरी 2023 को निर्धारित दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सफाई कामगारों की स्वास्थ्य सुरक्षा हितार्थ लगाया जायेगा।


